Lok Sabha Election 2024: 'राहुल की तारीफ करता है PAK, चीन-पाकिस्तान और कांग्रेस के एक जैसे सुर', बोले किरेन रिजिजू
Congress News: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन कई मौकों पर कांग्रेस और राहुल गांधी की तारीफ करते हुए नजर आए हैं. इसे लेकर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं.
Kiren Rijiju on Congress: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने दावा किया है कि पाकिस्तान, चीन और कांग्रेस जो कहते हैं, उसका सुर एक जैसा है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रिजिजू ने कहा कि जब बालाकोट एयरस्ट्राइक हुई तो कांग्रेस ने इसे फर्जी कहा और पाकिस्तान में भी किसी ने ऐसा ही कहा. उन्होंने कहा कि जब हमने सर्जिकल स्ट्राइक (पाकिस्तान में) की तो कांग्रेस ने उस पर भी सवाल उठाया और पाकिस्तान ने भी ऐसा ही किया.
रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लंदन, कनाडा या अन्य जगहों पर स्थित भारत विरोधी ताकतों की मानसिकता को आगे बढ़ाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने के लिए बाहर (भारत के बाहर) के तत्व मौजूद हैं. जब कोई भारत के खिलाफ कुछ कहता है, तो ऐसे प्रचार को विदेशी मुल्कों से बढ़ावा मिलता है."
राहुल कुछ कहते हैं तो पाकिस्तान करता है तारीफ: किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी जब कुछ कहते हैं तो पाकिस्तान उसकी तारीफ करता है. अगर चीन के पास कोई मुद्दा है, तो राहुल गांधी उनके लिए बोलते हैं. पाकिस्तान, चीन और कांग्रेस जो कहते हैं, उसके सुर एक जैसे हैं."
#WATCH | Mumbai: Union Minister Kiren Rijiju says, "Everything has been good since the BJP-Shiv Sena alliance was formed...People from every section are supporting us...When Rahul Gandhi says something, it is praised by Pakistan. If there is an issue that China has, Rahul Gandhi… pic.twitter.com/PGW8cq4D4d
— ANI (@ANI) May 5, 2024
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने की थी राहुल की तारीफ
बीजेपी नेता रिजिजू को बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन किया था. फवाद ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए राहुल की एक वीडियो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की थी.
इस वीडियो में राहुल मीडिया को भी घेरते हुए नजर आ रहे थे, जिस पर फवाद ने कहा था, "राहुल एक दम फायर हैं." फिर, 4 मई को चौधरी फवाद हुसैन ने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद सत्ता में आने पर गरीबों में पैसा बांटने के लिए सर्वे करने के राहुल गांधी के वादे का समर्थन किया था.
यह भी पढ़ें: 'जवाहरलाल नेहरू की तरह...', पाकिस्तान के नेता ने राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे