नई दिल्ली: केंद्रीय बाल विकास मंत्री मेनका गांधी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. मेनका अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दौरे पर थी तभी उन्हें पेट में तेज़ दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पेट दर्द बढ़ता जा रहा है इसलिए मेनका को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जा रहा है.
मेनका को बरेली से चॉपर भेज कर पहले बरेली लाया जायेगा और फिर बरेली से चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली लाया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक मेनका को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक किडनी में स्टोन की वजह से दर्द हो रहा है. उनका ऑपरेशन किया जा सकता है.
मेनका गांधी नेहरू खानदान की सदस्य हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छोटी बहू और संजय गांधी की पत्नी मेनका कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की देवरानी हैं. मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी सुल्तानपुर से बीजेपी के सांसद हैं.
संजय गांधी के असमय मृत्यु के बाद इंदिरा गांधी की ज़िंदगी में ही मेनका गांधी के रिश्ते अपने परिवार से खराब हो गए, जो अब जारी हैं. मेनका गांधी और सोनिया गांधी में सार्वजनिक तौर पर अच्छे रिश्ते नहीं हैं.