केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा सड़क दुर्घटना में घायल
गोरखपुर: केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश में गोरखपुर शहर के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. उत्तर पूर्व रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि दुर्घटना में सिन्हा की बायीं बांह टूट गई है. यह दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब सवा सात बजे यहां पास में ताप्ती नदी पुल पर उस वक्त हुई, जब वह बाराबंकी से गोरखपुर आ रहे थे.
रेलवे एवं संचार राज्य मंत्री सिन्हा गाजीपुर से लोकसभा सदस्य हैं. उन्हें शुरूआत में अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और बाद में रेलवे हॉस्पिटल ले जाया गया. सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना उस वक्त हुई जब काफिले में मंत्री की कार के आगे के वाहन ने एक व्यक्ति को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाई. सिन्हा जिस कार में सवार थे, उसने आगे वाले वाहन को पीछे से टक्कर मार दी और इसके चलते मंत्री को चोट लगी.
सीपीआरओ ने बताया कि मंत्री को सुबह हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाया जाएगा.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, ‘‘अपने सहकर्मी और मित्र मनोज सिन्हा की दुर्घटना की खबर जानकर स्तब्ध हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’
Shocked to learn about accident to my colleague and friend @manojsinhabjp Wishing him speedy recovery
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) December 23, 2016
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी ट्वीट किया, ‘‘अपने सहकर्मी मंत्री और मित्र मनोज सिन्हा जी की दुर्घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’
Very sad to hear about accident of my colleague Minister and friend Sh Manoj Sinha Ji. I Wish him speedy recovery. @manojsinhabjp — Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) December 23, 2016