Mukhtar Abbas Naqvi On Pegasus: केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि पेगासस मामला बिना तर्क और तथ्य का मुद्दा है जिसे संसद में उठाने का कोई मतलब नहीं है और संसदीय कार्यवाही को आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़ने की कोशिश करना ठीक नहीं है. उन्होंने मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि संसद के इस शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में आसन के फैसलों के आधार पर सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है.


पेगासस विवाद पर तकरार


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पेगासस मामले को लेकर उस वक्त यह टिप्पणी की है जब पिछले दिनों उच्चतम न्यायालय की ओर से पेगासस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाए जाने के फैसले के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संसद के आगामी सत्र में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा. संसद के मानसून सत्र में पेगासस मामले को लेकर दोनों सदनों में कई दिनों तक हंगामा हुआ था.


विपक्ष ने की चर्चा कराने की मांग 


संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से आरंभ हो रहा है और 23 दिसंबर तक चलेगा. पेगासस के मामले को फिर से उठाने की कांग्रेस की घोषणा पर नकवी ने कहा कि कांग्रेस का क्या फैसला है ये अहम नहीं है. आसन जो फैसला करेगा या फिर सर्वसम्मति से जो फैसला होगा, उसके साथ सरकार खड़ी होगी. ये ‘जासूसी के जेम्स बॉन्ड’ के किस्से-कहानियां कब तक चलाएंगे?


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जोर देकर कहा कि अब इस मुद्दे को उठाने का कोई मतलब नहीं है. मुझे लगता है जिन मुद्दों में कोई तथ्य और तर्क नहीं हो, अगर वो ऐसे अतार्किक मुद्दों को लेकर संसद में हंगामा करने का मन बनाते हैं तो उनकी मर्जी है. नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले सत्र में हम महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार थे. पेगासस पर कई बार बात हुई और हर बार वो बेनकाब होते हैं.


सुप्रीम कोर्ट उच्चतम न्यायालय ने अपना फैसला दे दिया, चीजें स्पष्ट कर दी हैं. कांग्रेस जासूसी की ऐसी जेम्स बॉन्ड है कि जो विपक्ष में रहती है तो जासूसी का भौकाल खड़ा करती है और सत्ता में आती है तो जासूसी का जाल बिछाती है. संसद सत्र से पहले विपक्षी एकजुटता होने की स्थिति में सरकार की रणनीति क्या होगी, इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी, सरकार और प्रधानमंत्री जी का भी मानना है कि विपक्ष मजबूर नहीं, मजबूत होना चाहिए.


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष का चौधरी बनने के चक्कर में कुछ लोगों की पार्टी की चौधराहट खतरे में है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और कुछ और पार्टियां कहती हैं हम विपक्ष के चौधरी हैं. इसी होड़ के कारण इनके भीतर असमंजस है. उन्होंने कहा विपक्षी दल एकजुट हो जाएं, कोई बात नहीं है. लेकिन मुद्दों पर एकजुट हो जाइए. पिछली बार ये लोग सिर्फ व्यवधान पैदा करने के लिए एकजुट हुए थे.


PM Modi ने त्रिपुरा के 1.47 लाख लोगों को आवास योजना की पहली किस्त जारी की, कहा- डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से विकास में जुटी है