केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का ऐलान- भारत से हज करने जाने वालों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
नकवी ने कहा कि हज करने जाने वालों के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी है. उन्होंने कहा कि अब तक आए आवेदन में से 50 फीसदी आवेदनकर्ता महिलाएं हैं और 700 से ज्यादा महिलाओं ने मेहरम कैटगरी (पुरूष सहयोगी के साथ) के तहत आवेदन दिया है.
केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बात की घोषणा की है कि भारत से हज करने जाने के लिए वालों को केन्द्र सरकार कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था कर रही है. साउथ मुंबई के हज हाउस में हज कमेटी ऑफ इंडिया और हज ग्रुप ऑर्गेनाइजर्स की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद नकवी ने इस बात का ऐलान किया.
नकवी ने कहा कि हज करने जाने वालों के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी है. उन्होंने कहा कि अब तक आए आवेदन में से 50 फीसदी आवेदनकर्ता महिलाएं हैं और 700 से ज्यादा महिलाओं ने मेहरम कैटगरी (पुरूष सहयोगी के साथ) के तहत आवेदन दिया है.
मेहरम कैटगरी के तहत साल 2020 में करीब 2100 से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया था. उनके ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हज 2020 के लिए जिन महिलाओं ने मेहरम कैटगरी के तहत आवेदन किया था, उनका आवेदन भी हज 2021 के लिए वैध है.
कोरोना महामारी के चलते पिछले साल जून में सऊदी अथॉरिटीज ने इस की घोषणा की थी कि बाहरी लोगों को सऊदी अरब में हज के लिए आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इस साल हज जुलाई में होगी.
ये भी पढ़ें: अगले साल हज पर जाने वालों के पास कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी, नकवी ने दी जानकारी