Maharashtra Politics: 'एकनाथ शिंदे को ही मिलेगा मैदान और धनुष बाण', 'दशहरा रैली' को लेकर उद्धव गुट पर राणे का वार
Politics On Dussehra Rally: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना उद्धव गुट और शिंदे गुट दशहरा रैली को लेकर आमने-सामने हैं. दोनों ही गुट शिवाजी पार्क में अपनी रैली करना चाहते हैं.
Maharashtra Dussehra Rally: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) प्रधानमंत्री के जन्मदिवस (PM Modi Birthday) के मौके पर केवीआईसी (KVIC) के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है. आने वाले दिनों में उन्हें ही मैदान भी मिलेगा और धनुष बाण भी मिलेगा.
दरअसल, महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से उथल-पुथल जारी है. शिवसेना उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच अब दशहरे पर शिवाजी पार्क में मेगा रैली करने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इसी को लेकर नारायण राणे ने कहा कि जिन लोगों को दशहरा रैली के लिए मैदान नहीं मिल रहा है वह खुद को शिवसेना के कहते हैं.
'शिवसेना के नाम नहीं मिल रहा मैदान'
नारायण राणे ने आगे कहा कि उन्होंने भी शिवसेना में 39 साल निकाले हैं, तब किसी की हिम्मत नहीं होती थी नाम लेने की और आज शिवसेना के नाम पर इन्हें मैदान भी नहीं मिल रहा है. अभी जब हम रास्ता डायवर्ट करके चले गए तो शिवसेना को एक मैदान भी नहीं मिल रहा है.
'एकनाथ शिंदे की शिवसेना असली'
उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना असली शिवसेना नहीं है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है और आने वाले दिनों में उन्हें ही मैदान भी मिलेगा और धनुष बाण भी मिलेगा. वहीं, आदित्य ठाकरे को लेकर उन्होंने कहा कि उनका नाम नहीं लीजिए वह बच्चों जैसी बातें करते हैं. शिवसेना ने मराठी लोगों के साथ गद्दारी की है.
दरअसल, पिछले दो साल से कोरोना की वजह से दशहरा के मौके पर शिवसेना की शिवाजी पार्क में रैली नहीं हो पा रही थी. इस बार शिवसेना की तैयारी है कि वह यहां रैली कराए, लेकिन शिंदे गुट भी इसी पार्क में रैली निकालने का मन बना रहा है.
ये भी पढ़ें: