Alwar Rape Case: अलवर रेप कांड पर तेज हुई सियासत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर बोले- कांग्रेस शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था पर ध्यान नहीं
Narendra Singh Tomar: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कानून और व्यवस्था पर ध्यान नहीं देती है.
Narendra Singh Tomar on Alwar Case: राजस्थान के अलवर में नाबालिग के साथ गैंगरेप (Alwar Gangrape Case) और बर्बरता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस घटना को लेकर कांग्रेस (Congress) पर हमलावर है. पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कानून और व्यवस्था पर ध्यान नहीं देती है.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'कांग्रेस शासित राज्यों में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इसका कारण यह है कि वे कानून और व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. यदि पार्टियां अपने निजी फायदे के बारे में सोचेगी तो जनता को सुरक्षित रखने में हमेशा असफल रहेंगी.'
The reason why such incidents keep happening in Congress-ruled states is that they don't pay much attention to law & order. If parties will think about their personal benefits, they'll always fail to keep the public safe: Union Minister Narendra Singh Tomar on Alwar rape (13.01 pic.twitter.com/8bcI7kOAkc
— ANI (@ANI) January 14, 2022
क्या है पूरा मामला
अलवर में शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में तिजारा फाटक पुलिया पर मंगलवार रात करीब 8 बजे एक नाबालिग को कुछ लोग लहूलुहान हालत में छोड़ गए थे. नाबालिग खून से लथपथ थी और दर्द से कराह रही थी. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत खराब होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. पीड़िता मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वो अपने माता-पिता के साथ रहती थी और मंगलवार शाम से ही लापता थी.