Uttarakhand Political Crisis: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून पहुंचे, 3 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक
तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद तीन बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें विधायक दल का नया नेता चुना जाएगा. बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून पहुंच गए हैं.
नई दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देर रात पद से इस्तीफा दे दिया. अब विधायक दल के नए नेता के चुनाव के लिए आज शाम तीन बजे भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. उसमें सीएम के नए चेहरे पर विधायकों से रायशुमारी की जाएगी.
बैठक में भाग लेने के लिए से पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून पहुंच चुके हैं. देहरादून पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "आज पार्टी ने 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक में हम सब विधायकों से बातचीत करेंगे, उनकी सलाह के बाद हम आगे का निर्णय लेंगे." तोमर देहरादून पहुंचने के बाग बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां पर उन्होंने कहा कि विधायकों परामर्श करेंगे और उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा.
ये नाम हैं सीएम की रेस में
इस बीच, सूत्रों के हवाले से चार नाम सुर्खियों में है, जिन पर सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है. इनमें सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, रीतू खंडूरी और पुष्कर धामी का नाम सबसे आगे है. यह कहा भी जा रहा है कि इन्हीं में से एक को राज्य की कमान सौंपी जाएगी. ये सभी विधानसभा के सदस्य हैं और इनमें से किसी एक को चुना जाता है, तो चुनाव लड़ने की बाध्यता भी नहीं होगी.
अपने बयानों के चलते विवादों में भी रहे तीरथ सिंह
गौरतलब है कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार की रात 10 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को अपना इस्तीफा दे दिया था. तीरथ सिंह रावत 10 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री बनाए गए थे. वे सीएम पद पर रहने के दौरान कई बार अपने बयानों के चलते विवादों में रहे. उत्तराखंड में चार महीने में दूसरी बार मुख्यमंत्री बदला जाएगा.
यह भी पढ़ें-
कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई, तीसरी लहर का आना या न आना हमारे हाथ में है- डॉ वीके पॉल
मुख्यमंत्री बनते ही सुर्खियों में आ गए थे तीरथ सिंह रावत, जानिए- वो बयान जिन पर खूब मचा बवाल