Narendra Singh Tomar Daughter Marriage: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की बेटी की आज ग्वालियर में शादी है. शादी समारोह में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा समेत कुछ केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ग्वालियर पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस प्रशासन ने मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था और जिले की कानून व्यवस्था के मद्देनजर पूरी तैयारी कर रखी है.


केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी का शादी का फंक्शन ग्वालियर के व्यापार मेला मैदान में होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है शादी समारोह में 100 से ज्यादा हस्तियां शामिल हो सकती हैं. इसमें कुछ केंद्रीय मंत्री, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देशभर के राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को कलेक्टर ऑफिस में एक बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और रणनीति पर चर्चा की.


कौन-कौन हस्तियां होंगे शामिल
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मांगू भाई पटेल शामिल होंगे. इसके अलावा पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंच सकते है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दो हजार पुलिस जवानों की तौनाती की गई है. ये जवान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था संभालेंगे. ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जा सकता है.


दो हजार पुलिस जवानों के अलावा 50 अफसरों को भी मैदान में उतारा गया है. जिला प्रशासन ने सभी अफसरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है. ग्वालियर में शादी समारोह वाले स्थल के आसपास के सभी वीवीआईपी होटल और वीआईपी गेस्ट हाउस मेहमानों के लिए बुक कर दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, आगरा-दिल्ली और ग्वालियर से कैटर्स बुलाए गए हैं. करीब 1500 कर्मचारी खाना बनाने की व्यवस्था में लगे हैं. बताया जा रहा है चार पंडाल तो सिर्फ खाना बनाने के लिए बने हैं. हर पंडाल में अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, 'बृजभूषण का साथ देनी वाली सरकार को 2024 में खदेड़...'