Sitharaman Vs Mahua Moitra: निर्मला सीतारमण का महुआ मोइत्रा पर पलटवार, 'आपको पप्पू को ढूंढने की जरूरत नहीं, वो तो...'
Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को सदन में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई बार पूछा था कि पप्पू कौन है? इस पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है.
![Sitharaman Vs Mahua Moitra: निर्मला सीतारमण का महुआ मोइत्रा पर पलटवार, 'आपको पप्पू को ढूंढने की जरूरत नहीं, वो तो...' Union Minister Nirmala Sitharaman replied to Mahua Moitra's Who is Pappu jibe at centre Sitharaman Vs Mahua Moitra: निर्मला सीतारमण का महुआ मोइत्रा पर पलटवार, 'आपको पप्पू को ढूंढने की जरूरत नहीं, वो तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/cede4a76b0b4f0bb330589050b718a281671027849159432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nirmala Sitharaman On Mahua Moitra: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के "पप्पू कौन है" वाले बयान पर तीखा पलटवार किया है. महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने बीते दिन केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा था कि अब "पप्पू कौन है". निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार (14 दिसंबर) को कहा कि महुआ मोइत्रा ने सवाल किया है कि पप्पू कौन है, पप्पू कहां है. उन्हें अपने घर में देखना चाहिए, वह पश्चिम बंगाल में पप्पू को ढूंढ लेंगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री ने संसद में कहा कि सभी मैक्रो-इकोनॉमिक्स फंडामेंटल पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि जब भी आम लोगों के लाभ के लिए बेहतरीन योजनाएं आती हैं तो पश्चिम बंगाल उन पर सवाल उठाता है. वे इन योजनाओं को बंगाल में लागू नहीं करते हैं. आपको पप्पू को ढूंढने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है.
"माचिस किसके हाथ में है"
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि इससे भी बुरा ये है कि "माचिस किसके हाथ में है." मैं इस पर बहुत अधिक डिटेल में नहीं जाना चाहती क्योंकि वह शायद अपने सवालों को मसाला देना चाहती थीं. लोकतंत्र में जनता नेता का चुनाव करती है. लोगों को यह कहकर कमजोर मत करो कि उन्हें सत्ता किसने दी है. गुजरात में बीजेपी की शानदार जीत हुई और देखिए कितनी शांति से नई सरकार ने सत्ता संभाली. इसकी तुलना बंगाल के राज्य चुनावों से करें.
"बंगाल में आगजनी हुई"
उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि वहां माचिस का इस्तेमाल कैसे और किसकी ओर से किया गया? जब माचिस हमारे हाथ में थी तो हमने उज्ज्वला, उजाला, पीएम किसान योजना, स्वच्छ भारत अभियान दिया. आपके हाथों में माचिस ने हमारे (बीजेपी) कार्यकर्ताओं के साथ लूटपाट, बलात्कार किया. बंगाल में आगजनी हुई.
क्या कहा था महुआ मोइत्रा ने?
महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने आर्थिक प्रगति के अपने दावों को लेकर मंगलवार (13 दिसंबर) को सदन में केंद्र सरकार पर हमला किया था. उन्होंने इस दौरान अर्थव्यवस्था से लेकर चुनावी नतीजों तक का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि सत्तारूढ़ पार्टी ने पप्पू शब्द निकाला है. आप इसका उपयोग दूसरों को बदनाम करने के लिए करते हैं, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि असली पप्पू कौन है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के अध्यक्ष चुनाव में अपना राज्य भी नहीं बचा पाए, अब पप्पू कौन है.
ये भी पढ़ें-
'अब पप्पू कौन है?' हिमाचल में BJP की हार और इकॉनमी पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा का स्पीच वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)