नितिन गडकरी ने पूछा कि राहुल गांधी जी को कबसे मराठी समझ में आने लगी और उन्हें पहले किसी से मराठी समझ लेनी चाहिए थी. वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं और मेरे कहने का गलत अर्थ निकालकर मुझ पर झूठे आरोप लगा चुके हैं. मेरी बात समझे बिना ट्विटर पर उन्होंने मेरा क्लिप डालकर गलत संदेश फैलाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि चुनाव में झूठे वादे करने के लिए कहने की बात पूरी तरह झूठ है और मैंने पीएम मोदी जी और 15 लाख रुपये के बारे में कुछ नहीं कहा.
नितिन गडकरी ने कहा कि कलर्स मराठी चैनल पर जो कार्यक्रम आया उससे पहले महाराष्ट्र चुनाव होने थे और तब गोपीनाथ मुंडे और देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम एलान कर सकते हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टोल खत्म कर दिया जाएगा. और मैंने उस समय कहा था कि ऐसी घोषणा मत करिए जिसे हम पूरा न कर सकें. इस पर मुंडे और देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि क्या आपको पता है कि हम सत्ता में आने वाले हैं. इसी बात का जिक्र मैंने कार्यक्रम में किया था और उस क्लिप का गलत अर्थ कांग्रेस पार्टी ने निकाला है. देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में टोल खत्म करके उस वादे को पूरा भी किया है. मनोज वाडेकर के पास ये पूरा कार्यक्रम है जिसे मराठी समझ आती है वो भी इसे देखे और जिसे नहीं समझ आती है वो अनुवाद करके देखे तो उसे पूरी बात समझ आ जाएगी.
क्या है वायरल क्लिप
दरअसल जिस वायरल क्लिप को राहुल गांधी ने ट्विटर पर शेयर किया था उसमें नितिन गडकरी ने मराठी में कहा, ''हमलोग इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे कि सत्ता में कभी नहीं आएंगे. हमें लंबे-चौड़े वादे पेश करने की सलाह दी गई. यदि हम सत्ता में नहीं आते हैं तो इसके लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं बनेगी. अब हमलोग सत्ता में हैं और लोग हमारे उन वादों के बारे में अब पूछते हैं तो हम मुस्कुराते हुए आगे बढ़ जाते हैं.'' वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर भी हैं. नितिन गडकरी और नाना पाटेकर मराठी कलर्स टीवी के शो में बातचीत कर रहे हैं. वीडियो को पांच अक्टूबर को यूट्यूब पर चैनल ने अपलोड किया है.
नितिन गडकरी ने कहा- सत्ता में आने के लिए हमने लंबे-लंबे वायदे किए थे, राहुल बोले- सही फरमाया है