केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमेरिकी निवेशकों का किया स्वागत, राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश को बताया सोने की खान
सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अमेरिकी निवेशकों को देश के राजमार्ग के बुनियादी ढांचे में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है. उनका कहना है कि यहां निवेश करना उनके लिए फायदेमंद साबित होगा.
नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 17वें इंडो इकोनॉमिक समिट में हिस्सा लिया. इस दौरान वर्चुअल इवेंट में बोलते हुए उन्होंने अमेरिकी निवेशकों, विशेष रूप से बीमा और पेंशन फंडों को देश की सड़क और राजमार्ग के बुनियादी ढांचे में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है.
निवेशकों के लिए राजमार्ग परियोजनाओं को बताया सोने की खान
17वें इंडो इकोनॉमिक समिट में उन्होने कहा कि 'मुझे पूरी उम्मीद है कि अधिक से अधिक अमेरिकी निवेशक भारत में सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश करेंगे जो कि सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए सोने की खान जैसी होगी.' इस समिट को आयोजन इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) की ओर से किया गया था.
Addressing 17th Indo US Economic Summit - ‘Bouncing Back - Resilient Recovery Path Post Covid-19’ https://t.co/aXxpuK0vIy
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 14, 2021
भारत में बेहतर रिटर्न मिलने का आश्वासन
उन्होने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोविड के बाद वैश्विक आर्थिक सुधार में भारत और अमेरिका दोनों ही एक मुख्य भूमिका निभाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि अमेरिका में जुटाए गए निवेशकों की तुलना में भारत में निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
I sincerely hope that more & more US investors will invest in road & highway projects in India which is gold mine for all stakeholders. They've a tremendous opportunity for investment in the road infrastructure: Union Minister Nitin Gadkari at 17th Indo Economic Summit (14.09) pic.twitter.com/y9XszUu10y
— ANI (@ANI) September 14, 2021
शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष ललित भसीन का कहना था कि भले ही कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तौर पर कई चुनौतियां सामने आई हैं, वहीं ऐसे में दो देशों में इकोनॉमिक वैल्यू चैन को बढ़ावा भी मिला है. उनका कहना था कि कोरोना महामारी ने हमें अपने व्यापार मॉडल में सुधार करने, डिजिटल स्पेस में आगे बढ़ने और अपने दृष्टिकोण को ग्लोबल बनाना सिखाया है.
इसे भी पढ़ेंः
Karnataka News: कर्नाटक में मंदिर तोड़ने के मुद्दे पर कांग्रेस और जेडीएस ने बीजेपी को घेरा, जानें पूरा मामला