Hathras Stampede News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हादसे को लेकर बहुत संवेदनशील हैं. उन्होंने कहा है कि इस घटना के समय केंद्र सरकार की तरफ से जो सहयोग दिया जाना चाहिए था, वो दिया गया है. हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार (2 जुलाई) को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नित्यानंद राय ने कहा, "यह बेहद दुखद और संवेदनशील घटना है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर निश्चित रूप से राज्य सरकार की नजर है और पीएम ऐसी घटना के प्रति काफी संवेदनशील हैं. उस समय केंद्र सरकार को जो सहयोग देना चाहिए था, वह दिया गया है और जांच में जो भी बातें सामने आएंगी, राज्य सरकार उस पर कार्रवाई करेगी."
राहुल गांधी ने उठाई थी हादसे की जांच की मांग
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का ये बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अलीगढ़ और हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है. राहुल ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात के बाद हाथरस घटना की जांच की मांग. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की कि पीड़ितों को जो मुआवजा दिया गया है, उसे बढ़ाया जाना चाहिए. उनका कहना है कि मुआवजे की राशि को जल्द से जल्द पीड़ितों तक पहुंचनी चाहिए.
राहुल ने जांच की मांग उठाए हुए कहा, "यह दुख की बात है कि इतने परिवारों को कष्ट सहना पड़ा, इतने लोगों ने अपनी जान गंवा दी. मैं राजनीतिक नजरिए से बात नहीं करना चाहता, लेकिन प्रशासन की ओर से कुछ चूक हुई है. इसका पता लगाना जरूरी है. सबसे जरूरी है कि मुआवजा सही मिलना चाहिए, क्योंकि ये गरीब परिवार हैं. मैं यूपी के सीएम से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दिया जाए."
हाथरस हादसे में छह लोगों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को अभी भी हरिनारायण साकार विश्वहरि उर्फ भोले बाबा की तलाश है, जिनके सत्संग का आयोजन सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित फुलरई गांव में हो रहा था. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी बाबा के आश्रम के सेवादार हैं. साथ ही मामले के प्रमुख आरोपी और मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें: 'हाथरस में हुई लापरवाही, हादसे की हो जांच...', पीड़ितों से मिलकर राहुल गांधी ने सीएम योगी के सामने रखी डिमांड