कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सीएए-एनआरसी के बारे में झूठ बोल रहे हैं: अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में सताए गए हिंदू, सिख, जैन और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को नागरिकता प्रदान करेगा.उन्होंने कहा कि इनके तहत किसी को भी देश से बाहर नहीं भेजा जाएगा.
करीमनगर(तेलंगाना): केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर झूठ बोलने और सीएए एवं एनआरसी के बारे में मुसलमानों के मन में डर पैदा करने की कोशिश करने का सोमवार को आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इनके तहत किसी को भी देश से बाहर नहीं भेजा जाएगा.
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये पार्टियां संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी नजर "मुस्लिम वोट बैंक" पर है.उन्होंने दावा किया कि ये कानून महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और राजेंद्र प्रसाद के सपनों को पूरा करेंगे.
क्या है नागरिकता संशोधन बिल 2016?
भारत देश का नागरिक कौन है, इसकी परिभाषा के लिए साल 1955 में एक कानून बनाया गया जिसे 'नागरिकता अधिनियम 1955' नाम दिया गया. मोदी सरकार ने इसी कानून में संशोधन किया है जिसे 'नागरिकता संशोधन बिल 2016' नाम दिया गया है. संशोधन के बाद ये बिल देश में छह साल गुजारने वाले अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के छह धर्मों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और इसाई) के लोगों को बिना उचित दस्तावेज के भारतीय नागरिकता देने का रास्ता तैयार करेगा. पहले'नागरिकता अधिनियम 1955' के मुताबिक, वैध दस्तावेज होने पर ही ऐसे लोगों को 12 साल के बाद भारत की नागरिकता मिल सकती थी.
पुर्वोत्तर में विरोध का कारण क्या हैपुर्वोत्तर राज्यों का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो उनकी अस्मिता, भाषा, कल्चर खत्म हो जाएगा. उनकी अलग पहचान खो जाएगी और इसी बात को लेकर वहां विरोध हो रहा है.
पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी की बेटी ‘नागरिकता’ को मिला जन्म प्रमाणपत्र
न्यू हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन पर होगा डीएमआरसी का सबसे ऊंचा प्लेटफार्म