नई दिल्ली: केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अंगड़ी ने ट्वीट कर कहा, ''आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अभी ठीक हूं. डॉक्टर से सलाह लिया है. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं अपने स्वास्थ्य पर निगरानी रखें और अगर कोई लक्षण दिखते हैं तो टेस्ट करवाएं.''






देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत और श्रीपद नाइक समेत कई केंद्रीय मंत्री कोरोना से संक्रमित हुए हैं