खरगे ने की मोदी सरकार गिरने की भविष्यवाणी तो भड़क गए रामदास अठावले, दे दी ये सलाह
Ramdas Athawale targeted Congress: लोकसभा चुनाव होने के बाद कांग्रेस बीजेपी हमलावर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल में ही कहा था कभी भी NDA की सरकार गिर सकती है.
Ramdas Athawale targeted Congress: लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी बहुतमत से थोड़ी दूर रह गई है. हालांकि बीजेपी के नेतृत्व में NDA ने बहुत हासिल करके नई सरकार का गठन भी कर लिया है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.
नई सरकार के गठन के बाद से ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निशाना साधते हुए कहा था कि NDA की सरकार कभी भी गिर सकती है.
'विपक्ष की भूमिका को निभाएं'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा,'मैं मल्लिकार्जुन खरगे से पूछना चाहता हूं कि जब मनमोहन सिंह की सरकार बनी थी तब UPA गठबंधन के साथ बनी थी. कांग्रेस पार्टी के पास भी बिल्कुल बहुमत नहीं था. INDIA गठबंधन के लोग कहते रहते हैं कि 'सरकार नहीं चलेगी', जब UPA की सरकार बनी थी तो भाजपा की ओर से ऐसा कोई सवाल नहीं उठाया जाता था. मल्लिकार्जुन खरगे को मेरी सलाह है कि आप विपक्ष की भूमिका को निभाएं.'
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "...मैं मल्लिकार्जुन खरगे से पूछना चाहता हूं कि जब मनमोहन सिंह की सरकार बनी थी तब UPA गठबंधन के साथ बनी थी। कांग्रेस पार्टी के पास भी बिल्कुल बहुमत नहीं था... INDIA गठबंधन के लोग कहते रहते हैं कि 'सरकार नहीं चलेगी', जब… pic.twitter.com/019v8DVeD9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
जीतन राम मांझी ने भी साधा निशाना
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'गलत और भ्रामक प्रचार करके उन्होंने(INDIA गठबंधन) यहां की जनता को भ्रम में डाल दिया इसलिए उन्हें गलती से कुछ बल मिल गया है. वे लोग 100 तो दूर 50(सीटों के) के नीचे ही रहते.'
#WATCH गया, बिहार: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "गलत और भ्रामक प्रचार करके उन्होंने(INDIA गठबंधन) यहां की जनता को भ्रम में डाल दिया इसलिए उन्हें गलती से कुछ बल मिल गया है। वे लोग 100 तो दूर 50(सीटों के) के नीचे… pic.twitter.com/iT2AiJwmNc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
शुक्रवार (14 जून) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि गलती से NDA की सरकार बनी है. उनके पास जनादेश नहीं हैं. ये अल्पमत की सरकार है. ये सरकार कभी भी गिर सकती है. बता दें कि NDA के पास 293 तो INDIA ब्लॉक के पास 234 सांसद हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Cluster Bus: दिल्ली के 70 से ज्यादा रूटों से हटीं क्लस्टर बसें, अब इन रूटों के यात्री कैसे जाएंगे दफ्तर?