VK Singh Remark Over Rahul Gandhi: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. रिटायर्ड जनरल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी नहीं समझते हैं कि देश क्या होता है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि राहुल को सिर्फ परिवार समझ में आता है.


वीके सिंह का पूरा बयान 


शनिवार (8 अप्रैल) को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वीके सिंह ने कहा, ''क्या राहुल गांधी देश के बारे में सोचते हैं. वे नहीं समझते कि देश क्या होता है. उन्हें सिर्फ ये समझ आता है कि परिवार क्या होता है.



बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार अपने बयानों के जरिये केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. वह अडानी के मामले में सरकार से सवाल कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से बीते कुछ समय में 'लोकतंत्र खतरे में' जैसे बयान आते रहे हैं. हाल में गुजरात की सूरत कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद गई राहुल गांधी की संसद सदस्यता को लेकर भी कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी नीत नरेंद्र मोदी सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रही है. कांग्रेस के इन्हीं आरोपों का जवाब केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दे रहे थे. 


वीके सिंह और राहुल गांधी के बीच पहले भी हुआ है वार-पलटवार


पहले भी कई मौकों पर दोनों नेताओं के बीच वार-पलटवार हुआ है. अक्टूबर 2016 में राहुल गांधी का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के देवरिया से शुरू हुई किसान यात्रा के आखिरी पड़ाव में दिल्ली के जंतर-मंतर में किसानों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ''जो हमारे जवान हैं, जिन्होंने अपना खून दिया है... जम्मू-कश्मीर में जिन्होंने अपना खून दिया है, जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है, उनके खून के पीछे आप (पीएम मोदी) छुपे हुए हो. उनकी आप दलाली कर रहे हो. ये बिल्कुल गलत है, हिंदुस्तान की सेना ने हिंदुस्तान का काम किया है. आप अपना काम कीजिए.'' 


राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए वीके सिंह ने तब लखनऊ के एक कार्यक्रम में कहा था कि 1971 में भारत-पाकिस्तान की जंग के वक्त क्या इंदिरा गांधी ने भी खून की दलाली की थी? उन्होंने कहा था कि जवानों के खून की दलाली की बात ऐसा व्यक्ति ही कह सकता है जिसे जमीनी हालात पता नहीं और जिसकी सोच छोटी है. राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए कोई काम हो तो उसमें मीन-मेख नहीं निकालना चाहिए. 


राहुल ने की थी वीके सिंह को बर्खास्त करने की मांग


फरवरी 2021 में भी राहुल गांधी ने वीके सिंह के चीन और एलएसी पर दिए एक बयान पर उन्हें घेर लिया था. दरअसल, तमिलनाडु के मदुरै में मीडिया से बात करते हुए वीके सिंह ने कहा था कि अगर एलएसी पर चीन ने सीमा का दस बार अतिक्रमण किया है तो भारत ने कम से कम पचास बार किया होगा. उन्होंने कहा था कि चीन के विदेश मंत्रालय और मीडिया ने कभी इसे मुद्दा नहीं बनाया. सिंह के इसी बयान पर राहुल गांधी ने सरकार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी. राहुल ने ट्वीट किया था, ''बीजेपी के एक मंत्री चीन को भारत के खिलाफ केस बनाने में मदद क्यों कर रहे हैं? उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था.''


यह भी पढ़ें- JPC On Adani Case: अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर JPC जांच होनी चाहिए या नहीं? महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं के अलग-अलग विचार