नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. कोरोना ने फैले, इसके लिए देश में लॉकडाउन भी घोषित है. सरकार लगातार जनता को कोरोना वायरस और लॉकडाउन के प्रति जागरुक कर रही है, लेकिन अब जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता ही लॉकडाउन का नियम तोड़ते नज़र आ रहे हैं. मोदी सरकार में मंत्री केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने लॉकडाउन का नियम तोड़ा है.


मैं एक मंत्री हूं- डीवी सदानंद गौड़ा


दरअसल केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा दिल्ली से बेंगलुरू पहुंचे थे. नियमों के मुताबिक, उन्हें सात दिनों के सरकारी क्वारंटीन में जाना चाहिए था, लेकिन वह नहीं गए. इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘’मैं एक मंत्री हूं और फार्माक्यूटिकल मंत्रालय को संभाल रहा हूं. मेरा फर्ज़ है ये सुनिश्चित करना कि देश के हर कोने में दवाइयों की पूरी सप्लाई हो.’’


उन्होंने आगे कहा, ‘’कुछ खास पदों पर काम कर रहे खास लोगों को क्वारंटाइन के दिशा निर्देशों से छूट दी गई है. जैसे अगर डॉक्टर,नर्स और जरूरी दवाओं की सप्लाई करने वालों को क्वारंटाइन कर दिया जाएगा तो क्या हम कोरोना को रोक पाएंगे.’’





कर्नाटक में सभी लोगों को सात दिन के सरकारी क्वारंटीन में जाना अनिवार्य


बता दें कि कर्नाटक सरकार का नियम है कि दिल्ली, महाराष्ट्र, एमपी, राजस्थान, गुजरात और तमिलनाडु से आने वाले सभी लोगों को सात दिन के सरकारी क्वारंटीन में जाना अनिवार्य है और फार्मा सेक्टर को इस नियम से किसी भी तरह की छूट नहीं दी गई है.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र: 24 घंटे में 51 पुलिसवालों को हुआ कोरोना, प्रदेश में कुल 1809 जवान पॉजिटिव


सच्चाई का सेंसेक्स: ‘पाताल लोक’ में लोनी के विधायक नंद किशोर की तस्वीर इस्तेमाल करने का सच क्या है