Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए (NDA) का कुनबा बढ़ता जा रहा है. बीती 18 जुलाई को दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व में हुई एनडीए की बैठक में शक्ति प्रदर्शन भी किया गया था. इसी बीच अब एनडीए के दो नेताओं ने एक ही सीट पर चुनाव लड़ने का दावा ठोक दिया है. ये दो नेता और कोई नहीं बल्कि चाचा-भतीजा हैं. चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बाद अब उनके चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने भी हाजीपुर (Hajipur) सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है.
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शनिवार (22 जुलाई) को कहा कि मैं हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ूंगा, यह मेरा अधिकार है. मैं वहां का सांसद हूं, मैं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री हूं और एनडीए का पुराना और विश्वासी सहयोगी हूं. इससे पहले एनडीए की बैठक के एलजेपी नेता चिराग पासवान ने भी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी.
"चिराग पासवान को आशीर्वाद दिया"
पशुपति कुमार पारस ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि एनडीए की बैठक के दौरान चिराग पासवान मुझसे मिले और मेरे पैर छुए, जिसके बाद मैंने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया. यह हमारा शिष्टाचार है कि यदि कोई किसी बड़े के पैर छूता है तो बड़ा व्यक्ति बदले में आशीर्वाद देता है. इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हमने फिर से हाथ मिला लिया है. हालांकि, मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि ऐसा नहीं है.
एनडीए में शामिल हुए चिराग
एनडीए की बैठक से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद चिराग पासवान फिर से एनडीए में शामिल हो गए थे. बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने ट्वीट किया था कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है. मैं एनडीए परिवार में उनका स्वागत करता हूं. एनडीए की बैठक में चिराग पासवान ने पीएम मोदी के भी पैर छुए थे. जिसके बाद पीएम ने उन्हें गला लगा लिया था.
2020 में हुए थे अलग
गौरतलब है कि चिराग पासवान ने 2020 में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) के खिलाफ लड़ने के लिए एनडीए छोड़ दिया था, जो उस समय बीजेपी के साथ गठबंधन में थी. पार्टी सुप्रीमो राम विलास पासवान के निधन के बाद एलजेपी में फूट पड़ गई थी. चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस अपनी पार्टी के साथ एनडीए में रहे थे.
ये भी पढ़ें-