नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल लाल किले का दौरा करने के बाद गांधी स्मृति पहुंचे. यहां पहुंचकर उड़ीसा के काला हांडी के बच्चों से मुलाकात की. ये वही बच्चे थे जो कल राजपथ के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. लेकिन किसान आंदोलन के चलते करीब पांच घंटे तक राजपथ पर ही फंसे रहे थे.


केंद्रीय मंत्री ने उनसे मुलाकात कर ज़रूरी बातचीत की. प्रह्लाद पटेल ने उनके साथ नाश्ते का वादा किया था और साथ ही लाल किला दिखाने का वादा किया था. लेकिन कल की घटना से हो नहीं पाया. लाल किला में प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा की गई तोड़फोड़ और लाल किला विजिट को लेकर उन्होंने कहा, "फिलहाल रिपोर्ट आने दीजिये. अभी उस घटना पर कुछ नहीं कहूंगा."



ट्वीट कर कही ये बात 


उन्होंने इससे पहले ट्वीट किया, "लाल किला हमारे लोकतंत्र की मर्यादा का प्रतीक है. आन्दोलनकारियों को लाल क़िले से दूर रहना चाहिए था. इसकी मर्यादा उल्लंघन की मैं निंदा करता हूं. यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है." किसान संयुक्त मोर्चा ने भी हिंसा की निंदा करते हुए खुद को अलग कर लिया है. साथ ही ट्रैक्टर रैली में भाग लेने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है.



दिल्ली में किसानों व पुलिस के बीच हुई झड़प 


मंगलवार को दिल्ली के बीचों बीच आईटीओ पर भी किसान और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली. प्रदर्शनकारी हाथ में डंडे लेकर पुलिस कर्मियों को दौड़ाते और अपने ट्रैक्टरों को वहां खड़ी बसों को टक्कर मारते दिखे. आईटीओ पर गुस्साए किसानों ने एक बस में तोड़फोड़ भी की.


तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग 


गौरतलब है कि किसान तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसके खिलाफ करीब 64 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. इन किसानों का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिया जाएगा हम यहां से नहीं हटेंगे.


ये भी पढ़ें 


Farmers Protest: लाल किले पर पुलिस और आंदोलनकारी किसानों के बीच हुई झड़प, देखें वीडियो


Farmer Protest: झंडे को लेकर छिड़े विवाद पर दीप सिद्धू की सफाई, बोले- तिरंगा नहीं हटाया गया