नई दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में वोट करने वाली बीजू जनता दल (बीजेडी) को लेकर बीजेपी ने कहा है कि पार्टी ने कोई गठबंधन नहीं किया था. बीजेडी एनडीए का हिस्सा नहीं है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ''बीजेडी और कई अन्य पार्टियों ने राज्यसभा में उपसभापति के लिए हुए चुनाव में बीजेपी का समर्थन किया लेकिन उनके साथ कोई गठबंधन नहीं था और वह एनडीए का हिस्सा नहीं हैं.'' जावड़ेकर तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा आए हुए हैं. आज वे बरहामपुर में पार्टी की एक बैठक में शामिल होंगे.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजेडी आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी से गठबंधन कर चुकी है. पिछले दिनों ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा था राज्यसभा चुनाव में बीजेडी द्वारा बीजेपी को समर्थन देना सीट के बंटवारे पर चल रही चर्चाओं की अफवाहों को बल देता है. उन्होंने कहा, ''बीजेडी, बीजेपी और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाए रखने का झूठा दावा करके कई सालों से ओडिशा के लोगों को धोखा दे रही है. लेकिन अब उसका असली चरित्र सामने आ गया है.''
दरअसल, राज्यसभा उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और जेडीयू सदस्य हरिवंश नारायण सिंह को बीजेडी ने समर्थन दिया था. हरिवंश को विपक्षी उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद के 105 मत के मुकाबले 125 मत मिले थे. ध्यान रहे की मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से बीजेडी दूर रही थी.
महागठबंधन तेल और पानी के मेल जैसा, इसमें ना तेल काम का बचेगा ना पानी: पीएम मोदी
ओडिशा में अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होंगे. विपक्ष क्षेत्रीय दलों को एकजुट कर बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी में है. हालांकि बीजेडी ने पत्ते नहीं खोले हैं. ओडिशा में बीजेपी सत्तारूढ़ दल को कड़ी चुनौती पेश कर रही है. केद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई दिग्गज नेता लगातार ओडिशा का दौरा कर रहे हैं.