'आज की नकली कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे फर्जी गांधी', केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी का गांधी परिवार पर निशाना
Prahlad Joshi on Congress party: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने दावा किया कि मौजूदा कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के समय की पार्टी के विचारों और मूल्यों की उत्तराधिकारी नहीं है.
Prahlad Joshi on Congress party: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए इसे "नकली कांग्रेस" और "फर्जी गांधियों के नेतृत्व वाली पार्टी" करार दिया. उन्होंने कहा कि वे महात्मा गांधी के समय की पार्टी के उत्तराधिकारी नहीं हैं. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा "सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा बेलगावी में महात्मा गांधी की अध्यक्षता में 1924 में हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन के शताब्दी समारोह के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल किया जा रहा है. बेलगावी में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 39वां अधिवेशन महात्मा गांधी की अध्यक्षता वाला एकमात्र कांग्रेस अधिवेशन था"
सरकार की ओर से शताब्दी समारोह 26 और 27 दिसंबर को बेलगाम में आयोजित किया जा रहा है. जोशी ने कहा कि आज की कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के समय की कांग्रेस पार्टी की उत्तराधिकारी नहीं है. अब जो है वह एक डुप्लीकेट कांग्रेस और नकली गांधी हैं.
'कार्यक्रम के बहाने उड़ाया जा रहा सरकारी पैसा'
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के हजारों रुपये खर्च किए जा रहे हैं और समारोह के लिए बेलगाम में हुबली विद्युत आपूर्ति कंपनी (एचईएससीओएम) की ओर से डेकोरेटिव लाइट्स की व्यवस्था की गई है, पूरी तरह से सरकारी पैसा उड़ाया जा रहा है. उन्होंने सवालिया अंदाज में पूछा "महात्मा गांधी की कांग्रेस के साथ आपका क्या रिश्ता है?, आपकी कांग्रेस एक डुप्लीकेट कांग्रेस है. कई बार टूट कर कांग्रेस खराब हो गई है, अब जो है वह चोरों का समूह है. आप नकली गांधी हैं, नकली गांधी की नकली कांग्रेस पर सरकारी पैसा क्यों खर्च किया जा रहा है?"
'गांधी का कार्यक्रम बताकर नाटक कर रही है कांग्रेस'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए, खर्च की गई राशि को सार्वजनिक किया जाना चाहिए और कांग्रेस पार्टी को यह राशि चुकानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम पर सरकारी राशि खर्च होने पर आपत्ति जताए जाने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस इसे देश की आजादी के लिए लड़ने वाले महात्मा गांधी का कार्यक्रम बताकर नया नाटक कर रही है और इसमें सभी को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे इसे नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग मूर्ख नहीं हैं. इस कांग्रेस और उस समय की कांग्रेस में बहुत अंतर है. दोनों में कोई संबंध नहीं है.
कांग्रेस पार्टी ने 26 दिसंबर को बेलगावी में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक और 27 दिसंबर को एक सार्वजनिक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है. दरअसल, उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस प्रमुख डी के शिवकुमार ने हाल ही में कहा था कि सरकारी कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर को सुवर्ण विधान सौध के परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण होगा, जिसे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता और एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे.