Pralhad Joshi News: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. दरअसल, उन्होंने राहुल के आज के महंगाई पर हल्ला बोल (Mehangai Par Halla Bol) रैली में दिए गए भाषण को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल को पहले भारत और दुनिया में क्या चल रहा है इस बात की अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए फिर बात करनी चाहिए. 


केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ने ट्वीट कर कहा कि राहुल को यह समझना चाहिए कि यूपीए के समय मंदी क्या थी, आज क्या है? दुनिया और भारत में क्या फर्क है? मंदी कम करने के लिए क्या हुआ है और दुनिया में क्या चल रहा है? उन्होंने एक अलग ट्वीट में कहा कि युक्रेन-रूस युद्ध के बाद दुनिया में क्या चल रहा है और भारत में कहा है, ये पता करके राहुल गांधी को बात करनी चाहिए. 


महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ मोदी सरकार पर बोला हमला 


आज कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ 'हल्ला बोल रैली' निकाली. इस दौरान राहुल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की हालत सभी देख सकते हैं. यह किसी से भी नहीं छिपी है. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है. देश में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है. 


बीजेपी ने भी किया पलटवार


बता दें कि, कांग्रेस और बीजेपी (BJP) दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर चौतरफा हमले कर रही है तो वहीं बीजेपी भी बचाव के लिए लगातार कांग्रेस (Congress) पर तंज कसती नजर आ रही है. इससे पहले बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के इस 'हल्ला बोल' को परिवार बचाने का एक जरिया बताया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषण में केवल नफरत और गुस्सा था. 


ये भी पढ़ें: 


Yogendra Yadav: योगेंद्र यादव ने SKM की कॉर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह


Congress Rally: 'राहुल गांधी के भाषण में था नफरत और गुस्सा, परिवार के दो लोगों को बचाने के लिए की रैली', बीजेपी का तंज