केंद्रीय मंत्री राधामोहन ने खुले में किया पेशाब, वायरल तस्वीर पर लालू-तेजस्वी ने कसा तंज
![केंद्रीय मंत्री राधामोहन ने खुले में किया पेशाब, वायरल तस्वीर पर लालू-तेजस्वी ने कसा तंज Union Minister Radha Mohan Singh Caught Urinating In Open केंद्रीय मंत्री राधामोहन ने खुले में किया पेशाब, वायरल तस्वीर पर लालू-तेजस्वी ने कसा तंज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/30130943/RADHAMOHAN.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: केंद्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में मंत्री राधामोहन सिंह सुरक्षा गार्डो की मौजूदगी में खुले में एक इमारत की दीवार पर पेशाब करते नजर आ रहे हैं. किसी ने केंद्रीय मंत्री के खास पोज वाली तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी.
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान को लेकर व्यंग्य कर रहे हैं. यह तस्वीर कहां की और कब की है, इसकी सही जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन इस तस्वीर के बहाने केंद्र सरकार का मजाक जरूर उड़ाया जा रहा है.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरों के साथ कैप्शन ट्वीट किया गया है, "कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय कृषिमंत्री सुखाड़ प्रभावित क्षेत्र में सिंचाई योजना की शुरुआत करते हुए. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को भी गति दी!"
इस ट्वीट को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने री-ट्वीट किया. तेजस्वी ने री-ट्वीट कर लिखा, "फोटो में लालबत्ती खोजो तो जानें."कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री सुखाड प्रभावित क्षेत्र मे सिंचाई योजना की शुरुआत करते हुए। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को भी गति दी pic.twitter.com/BLbkpO8BPz
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 28, 2017
फ़ोटो में लालबत्ती भी खोजों तो जाने?? https://t.co/q6k4wZsz4J — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 28, 2017
कई आम लोगों ने भी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. एक व्यक्ति ने ट्वीट कर लिखा, "स्वच्छ भारत अभियान को सफल करने लगे केंद्रीय मंत्री तो अच्छी-खासी बिल्डिंग की बाहरी दीवार गिराने में ही लग गए."
बीजेपी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा, "पेशाब लगना एक प्राकृतिक चीज है. इसे लंबे समय तक नहीं रोका जा सकता. लंबे सफर पर कहीं जाने के दौरान रास्ते में सभी जगह सार्वजनिक यूरिनल नहीं है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)