Rajeev Chandrashekhar On I.N.D.I.A Alliance: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम मोदी के सत्ता में आने पर कभी चुनाव नहीं होंगे वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि खरगे शायद यह कहना चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव उनके लिए आखिरी इलेक्शन होगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "खरगे कर्नाटक के बहुत अनुभवी और पुराने नेता हैं. मैं उन पर कोई आक्षेप लगाना नहीं चाहता. वह शायद यह कहना चाहते हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा, अगर वह उसी रास्ते पर चलते रहे, जिस रास्ते पर राहुल गांधी उन्हें ले जा रहे हैं तो यह खरगे का आखिरी चुनाव होगा और इसकी वजह केवल उनका कांग्रेस के अध्यक्ष बनना होगा.''
मल्लिकार्जुन खरगे ने 29 जनवरी को आरोप लगाया था कि अगर इस साल के लोकसभा चुनावों में बीजेपी फिर से जीतती है तो भारत में तानाशाही शुरू हो जाएगी और देश में 2024 के बाद चुनाव नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में बने रहने के लिए चुनावों को खत्म कर देंगे. इसके बाद वह वही करेंगे, जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश में किया.
'75 साल से कर रहे वंशवाद की राजनीति'
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सभी भारतीयों के लिए सूर्योदय हो रहा है. ऐसे में यह संभव है कि यह कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की वंशवाद की राजनीति के लिए सूर्यास्त साबित हो. इसके लिए कोई और दोषी नहीं बल्कि गांधी परिवार और वंशवाद की राजनीति है जो वे पिछले 75 साल से कर रहे हैं.''
'इंडी गठबंधन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार'
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की ईडी जांच पर केंद्रीय मंत्री का कहना है, ''झारखंड एक गरीब राज्य है और निश्चित रूप से झारखंड के लोग गरीब हैं, क्योंकि चाहे वह कांग्रेस सांसद का घर हो, या मुख्यमंत्री का घर, लाखों रुपये की नकदी बरामद कर रहे हैं. इससे यह साफ है कि इंडी गठबंधन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है. भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति और वंशवाद इंडी अलायंस की खासियत है."
'तुष्टीकरण की राजनीति कांग्रेस का मिशन'
कर्नाटक में हनुमान ध्वज हटाने के विवाद पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर कहते हैं, "मुझे ऐसा लगता है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सहयोगियों ने तुष्टीकरण की राजनीति करना अपना मिशन बना लिया है. पार्टी अब स्तर पर पहुंच गई है कि उसे अपने वोट बैंक को पाने के लिए तुष्टीकरण करना पड़ रहा है. अब देखना यहा कि वह इसे किस हद तक ले जाएंगे."
उन्होंने कहा कि कर्नाटक की घटना बिल्कुल शर्मनाक है. पार्टी और कांग्रेस सरकार में सीएम और उनके सहयोगियों को निश्चित रूप से इस पर रोक लगानी चाहिए एक तरह की तुष्टीकरण की राजनीति और बार-बार हिंदू आस्था का अपमान करना बंद करें.
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता ने कांग्रेस को बताया नॉन परफोर्मिंग एसेट, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार को लेकर भी दिया बयान