Rajnath Singh Called Shivraj Chouhan Dhoni: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को राजनीति का 'धोनी' करार दिया. राजनाथ सिंह ने सोमवार (4 सितंबर) को मध्य प्रदेश के नीमच में कहा, "शिवराज सिंह राजनीति के धोनी हैं, अच्छा फिनिश देकर वे मैदान जीतना जानते हैं."


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, "शिवराज चौहान ने सेवक की तरह जनता की सेवा की है, इस कारण उन्हें लोगों का विश्वास हासिल हुआ है. शुरुआत कैसी भी हो, लेकिन अच्छा फिनिश देकर वे जीतना जानते हैं." बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैच फिनिशर कहा जाता है. उन्होंने कई बार मैच फिनिश करते हुए भारत को जीत दिलाई है.


राजनाथ सिंह ने और क्या कुछ कहा?


राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कभी बीमारू राज्य के रूप में पहचान रखने वाले मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम ने किया. मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन को वीडी शर्मा ने जिस तरीके से मजबूत बनाया है, उनके नेतृत्व में बीजेपी की बहुत बड़ी विजय होगी.






"मध्य प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान"


मध्य प्रदेश के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है, इसमें मध्य प्रदेश का भी बहुत बड़ा योगदान है. 2003 से पहले मध्य प्रदेश की जीडीपी 71 हजार 594 करोड़ थी, जो आज 13 लाख 82 हजार करोड़ हो गई है."


रक्षा मंत्री ने कहा, "देश की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश का योगदान लगभग 3 प्रतिशत था, जो आज बढ़कर 4.8 प्रतिशत हुआ है. जो भारत पहले दुनिया की अर्थव्यवस्था के आकार में 10 नंबर पर था वो भारत आज 5वें स्थान पर आ गया है, मोदी जी के नेतृत्व में ये करिश्मा हुआ है." 


पूर्व सीएम कमलनाथ पर साधा निशाना


कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ को निशाने परे लेते हुए उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में डेढ़ साल के लिए बीच में आए कमलनाथ ने बीजेपी सरकार की जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया और केन्द्र की योजनाओं को बाधित किया. कांग्रेस हर चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन गरीब गरीब रहता चला गया. लेकिन नीति आयोग की रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर चले गए."


ये भी पढ़ें- 


'हर धर्म की...', सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बोलीं सीएम ममता बनर्जी