पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बचाव में आए केन्द्रीय मंत्री, दिया ये तर्क
रामदास अठावले ने कहा कि सरकार को अर्थव्यवस्था के विकास और जनता की सेवा के लिए पैसे की जरुरत है. हाल ही में केन्द्र सरकार की तरफ से बजट पेश किया गया है. ऐसे में सरकार के पास कहां से पैसे आएंगे?
देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार कर चुके हैं जबकि डीजल के दाम 80 के ऊपर है. ऐसे में एक तरफ जहां आमलोगों को अपनी गाड़ियों के टैंक में तेल डलवाने में पसीने छूट रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी इस बढ़े दाम को लेकर केन्द्र पर हमलावर है. पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार किए जा रहे इजाफे के चलते चौतरफा हो रही आलोचनाओं के बीच केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले बचाव में आए हैं.
रामदास अठावले ने कहा कि सरकार को अर्थव्यवस्था के विकास और जनता की सेवा के लिए पैसे की जरुरत है. हाल ही में केन्द्र सरकार की तरफ से बजट पेश किया गया है. ऐसे में सरकार के पास कहां से पैसे आएंगे? उन्होंने आगे कहा- सरकार ने लॉकडाउन के दौरान फैक्ट्रियां बंद थीं उसके बावजूद बजट पेश किया गया. इसीलिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की गई है.
#WATCH | Govt needs money to develop economy & serve people. From where that money would come? Govt presented a good Budget despite the fact that factories were closed during lockdown. That is why prices (of petrol & diesel) have been slightly raised: Union Min Ramdas Athawale pic.twitter.com/e5BZJ5ax5q
— ANI (@ANI) February 19, 2021
केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा- नाना पटोले की तरफ से अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन को यह धमकी कि उन्होंने केन्द्र की तरफ से बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ ट्वीट नहीं किया, यह ठीक नहीं है. मेरी पार्टी उनके साथ है. यह कांग्रेस उनके शूट को रोकने की धमकी देती है तो हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीज़ल पर कितना टैक्स वसूल रही हैं सरकारें? महंगी होती कीमतों के बीच जानें सबकुछ