Jammu & Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले की केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने निंदा की है. रियासी आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "मेरा मानना है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो चुका है. यह हमला जानबूझकर किया गया था.''
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार (10 जून) को कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों पर हमला जानबूझकर किया गया था, ताकि डर पैदा किया जा सके क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बना रहे हैं, लेकिन अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं तो हमें पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू करना होगा. बहुत सारे आतंकवादी पीओके के जरिए भारत में घुसते हैं.''
आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर की थी फायरिंग
दरअसल, रविवार (9, जून) को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी की थी. जिसके बाद बस खाई में गिर गई थी, जिससे नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. वहीं, सोमवार (10, जून) को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के सरकारी अस्पताल में रियासी आतंकी हमले के घायलों से मुलाकात की.
मृतकों और घायलों को मिलेगा मुआवजा
रियासी बस आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, "बस चालक पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसके बाद बस खाई में गिर गई. इस घटना में 9 लोगों की मृत्यु हो गई है और करीब 37 लोग घायल हैं. रविवार से बचाव अभियान शुरू हुआ है. पुलिस, CRPF और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी. हमारी प्राथमिकता घायल लोगों को बचाना है. हमने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का फैसला किया है.''
यह भी पढ़ें- Reasi Terrorists Attack: रियासी बस हमले में दो विदेशी आतंकियों के शामिल होने की आशंका, दो संदिग्धों की तस्वीर जारी