मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अलाइंस पार्टनर शिवसेना ने श्रीलंका में बुर्के पर बैन के बाद इसे भारत में भी लागू करने की मांग की है. शिवसेना की इस मांग को बीजेपी के ही दूसरे गठबंधन दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने खारिज कर दिया है.


रामदास अठावले ने कहा कि बुर्के पर भारत में बैन नहीं लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि बुर्का पहनने वाली सभी महिलाएं आतंकवादी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह एक परंपरा है और मुस्लिम महिलाओं को हक है कि वह बुर्का पहन सकती हैं.


केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भारत में बुर्के पर प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए. सभी महिलाएं जो बुर्का पहनती हैं वह आतंकवादी नहीं हैं. अगर कोई आतंकवादी है तो उसका बुर्का हटाया जा सकता है." रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र की कोई भी महिला आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त नहीं हैं.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नागरिकता के मसले पर गृह मंत्रालय से मिले नोटिस पर रामदास अठावले ने कहा कि उन्हें सबूत देकर अपनी नागरिकता साबित करनी चाहिए. आज महाराष्ट्र राज्य का स्थापना दिवस भी है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उन शहीदों को याद किया जिसने महाराष्ट्र को एक करने में बलिदान दिया था.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र में पीएम मोदी का भाषण आचार संहिता का उल्लंघन नहीं, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने दी क्लीन चिट

वाराणसी से चुनाव न लड़ने पर बोलीं प्रियंका गांधी- मैंने वहीं किया जो पार्टी ने कहा

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस