केन्द्रीय मंत्री का दावा, 3 महीने में BJP बना लेगी महाराष्ट्र में सरकार, हो चुकी है पूरी तैयारी
जालना से सांसद दानवे ने कहा- “बीजेपी कार्यकर्ताओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारी सरकार नहीं बन रही है. हम अगले 2-3 महीने में सरकार बना लेंगे. हमने अपने गणित पर काम कर लिया है. हम विधान परिषद का चुनाव हो जाने का इंतजार कर रहे हैं.”
![केन्द्रीय मंत्री का दावा, 3 महीने में BJP बना लेगी महाराष्ट्र में सरकार, हो चुकी है पूरी तैयारी Union Minister Raosaheb Danve claims BJP will form government in Maharashtra within three months केन्द्रीय मंत्री का दावा, 3 महीने में BJP बना लेगी महाराष्ट्र में सरकार, हो चुकी है पूरी तैयारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/23115436/BJP-Flag-k.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय जनता पार्टी अगले दो से तीन महीने में महाराष्ट्र में सरकार बना लेगी और इसके लिए बकायदा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. ये दावा है केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का. सोमवार को दानवे ने यह बयान उस वक्त दिया जब वे परभनी में विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर शिरिष बोराल्कर मैदान में हैं.
जालना से सांसद दानवे ने कहा- “बीजेपी कार्यकर्ताओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारी सरकार नहीं बन रही है. हम अगले 2-3 महीने में सरकार बना लेंगे. हमने अपने गणित पर काम कर लिया है. हम विधान परिषद का चुनाव हो जाने का इंतजार कर रहे हैं.”
दानवे का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब एनसीपी नेता अजीत पवार के समर्थन के बाद कुछ समय के लिए बनी देवेन्द्र फडणवीस सरकार का एक साल पूरा हुआ है. पिछले साल इसी दिन देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई स्थित राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि अजीत पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई थी.
हालांकि, यह सरकार सिर्फ 80 घंटे ही चल पाई है. इसके बाद शिवसेना की अगुवाई में कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनी.
खास बात ये है कि रावसाहेब दानवे का दावा यह फडणवीस की तरफ से औरंगाबाद में संवाददाताओं को ये कहने के कुछ घंटे बाद आया है, जिसमें फडणवीस ने कहा अगर ठाकरे की अगुवाई वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिरती है तो एक साल पहले एक साल पहले शपथ लेने के बाद जो दूसरी सरकार बनी थी ऐसा नहीं होगा.
देवेन्द्र फडणवीस इससे पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि इसमें शामिल तीनों दलों में अंतर्कलह के चलते महाविकास अघाड़ी सरकार अपने आप गिर जाएगी. पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थी. इसके बाद शिवसेना 56, एनसीपी 54 और कांग्रेस के खाते में 44 सीटें आई थीं. शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाविकास अघाड़ी सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि अजीत पवार को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी.ये भी पढ़ें: नवाब मलिक ने बीजेपी से कहा- भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश का आपस में विलय होना चाहिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)