'हुनर हाट' में रविशंकर प्रसाद ने खाया लिट्टी-चोखा और पत्नी के लिए खरीदी चूड़ियां
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘हुनर हाट’ में पहुंचे.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद दिल्ली के राजपथ पर "हुनर हाट" पहुचें. यहां उन्होंने न सिर्फ लोगों से मुलाकात की बल्कि वहां पर उन्होंने बिहार के प्रसिद्ध व्यंजन "लिट्टी-चोखा" का भी आनंद उठाया. उन्होंने अपनी धर्मपत्नी के लिए चुड़ियां भी खरीदी. इस दौरान उनकी पत्नी माया शंकर भी मौजूद थीं. "हुनर हाट" का आयोजन अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "हुनर हाट" पहुंचकर चौका दिया था. "कौशल को काम" थीम पर आधारित यह 'हुनर हाट" 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है जहां देश भर के "हुनर के उस्ताद" दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे हैं . इनमे 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं.
अल्पसंख्यक मंत्रालय का दावा है कि कि पिछले लगभग तीन वर्षों में "हुनर हाट" के माध्यम से लगभग तीन लाख दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों को रोजगार और रोजगार के मौके उपलब्ध कराये गए हैं. इनमे बड़ी संख्या में देश भर की महिला दस्तकार भी शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

