Twitter Controversy: कानून मंत्री रविशंकर के निशाने पर ट्विटर, कहा- फ्री स्पीच के नाम पर कानून के पालन से नहीं बच सकते
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गाजियाबाद मामले समेत कई मुद्दों को लेकर ट्विटर को घेरा है. उन्होंने कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर आप किसी देश के कानून के पालन से नहीं बच सकते हैं.
![Twitter Controversy: कानून मंत्री रविशंकर के निशाने पर ट्विटर, कहा- फ्री स्पीच के नाम पर कानून के पालन से नहीं बच सकते Union Minister Ravi Shankar Prasad targeted on Twitter, expressed displeasure on social media Twitter Controversy: कानून मंत्री रविशंकर के निशाने पर ट्विटर, कहा- फ्री स्पीच के नाम पर कानून के पालन से नहीं बच सकते](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/22103457/2-Muslims-dont-vote-for-us-but-we-gave-them-proper-sanctity-Ravi-Shankar-Prasad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नए आईटी रूल्स को फॉलो नहीं करने को लेकर भारत सरकार और ट्विटर के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. गाजियाबाद मामले के तूल पकड़ने के साथ ही अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए ट्विटर के खिलाफ कई ट्वीट किए हैं. प्रसाद ने कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कानून से बचा नहीं जा सकता है.
'कानून की पालना से नहीं बच सकते'
प्रसाद ने लगातार कई पोस्ट्स किए, जिनमें उन्होंने कहा कि 'अगर किसी विदेशी संस्था को लगता है कि वह खुद को भारत में अभिव्यक्ति की आजादी का झंडाबरदार बनकर कानून की पालना से खुद को बचा लेगी, तो ऐसी कोशिशें बेकार हैं.'
'फेक न्यूज पर कार्रवाई न करने से हैरानी'
उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि सच यह है कि 26 मई से प्रभाव में आईं इंटरमिडियरी गाइडलाइंस के अनुपालन में ट्विटर असफल रहा है. ट्विटर को कई चांस दिए गए लेकिन उसने नए कानून का पालन नहीं करना ही चुना. प्रसाद ने आगे कहा कि गाजियाबाद में जो हुआ उसके बाद ट्विटर के एक्शन नहीं लेने से हैरानी है. इससे पता चलता है कि फेक न्यूज से उसकी लड़ाई में अस्थिरता है.
"गाइडलाइंस से इंकार करता है ट्विटर "
प्रसाद ने कहा "इस बात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या ट्विटर संरक्षण प्रावधान का हकदार है. हालांकि, इस मामले का सामान्य तथ्य यह है कि ट्विटर 26 मई से लागू हुए मध्यस्थ दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहा है. प्रसाद ने कहा कि हैरानी की बात है कि खुद को स्वतंत्र अभिव्यक्ति के ध्वजवाहक के रूप में पेश करने वाला ट्विटर, जब मध्यस्थ दिशानिर्देशों की बात आती है तो जानबूझकर अवज्ञा का रास्ता चुनता है.
ये भी पढ़ें
देश में Twitter को मिली कानूनी छूट हुई खत्म, यूपी के गाजियाबाद में पहला केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)