RK Singh Exclusive Interview: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय गृह सचिव रहे आर के सिंह ने कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के फैसले बदल देती थीं. 


एबीपी न्यूज़ के स्पेशल शो 'नाश्ते पर नेताजी' में आर के सिंह से सवाल किया गया है बतौर पीएम नरेंद्र मोदी और मनमोहन सिंह के काम करने में कितना अंतर है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''मैं एक उदाहरण देता हूं. डिजास्टर मैनेजमेंट हमारे समय में शुरू हुआ.  इस दौरान मैं मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर में ज्वाइंट सेक्रेटरी था.'' 


उन्होंने दावा किया, ''डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर हमने ड्राफ्ट मनाया था. इसमें हमने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी बनाई थी. तय गया कि इसके हेड प्रधानमंत्री होंगे. इसके सदस्य केंद्रीय मंत्री होंगे. सोनिया गांधी ने इस दौरान चिट्ठी लिखी कि ऐसा नहीं होना चाहिए है. इसके सदस्य प्रधानमंत्री के नॉमिनेट किए हुए शख्स होने चाहिए.  ये लेटर मुझे तत्कालीन गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने दिखाया तो मैंने कहा कि ये सही नहीं है. मेरी दलील पर शिवराज पाटिल सहमत हो गए, लेकिन 20 से 25 दिन बाद तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह की ओर से सोनिया गांधी वाली चिट्ठी ही आई. लेटर पर साइन सिर्फ मनमोहन सिंह के थे.'' 






आर के सिंह ने क्या कहा?
आर के सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह अच्छे इंसान हैं, लेकिन वो स्वतंत्र निर्णय लेते हो ऐसा नहीं था. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी विजन देखते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार मेरी आरा से जीत होगी. मैंने लोगों के लिए काफी काम किया है. इस कारण मैं इतने विश्वास से कह रहा हूं.  


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अमेठी से चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा! दिया बड़ा हिंट, रायबरेली में ताकत झोंकेगा गांधी परिवार