Har Ghar Tiranga: 'लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं पीएम मोदी', बोलीं स्मृति ईरानी
Smriti Irani News: स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने कहा कि इस तिरंगे को फहराने के लिए कई लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है.
Har Ghar Tiranga Campaign: हर घर तिरंगा अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शनिवार को प्रयागराज (Prayagraj) में प्रादेशिक रक्षा दल की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने हेलमेट पहनकर खुद ही स्कूटी चलाई. वे तिरंगा रैली में सबसे आगे चल रही थीं. यहां सुभाष चौराहे पर पहुंचने पर स्मृति ईरानी ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को नमन किया. इसके बाद स्मृति ईरानी ने स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को दावा किया कि देश के इतिहास में यह पहली बार है कि जब किसी प्रधानमंत्री ने जनता से अपने घरों पर तिरंगा फहराने को कहा है. प्रयागराज में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में ईरानी ने कहा, "इस तिरंगे को फहराने के लिए कई लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है."
पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस पर किया कटाक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए ईरानी ने कहा कि "भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने जनता से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया है." वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराना महज उन कुछ लोगों का अधिकार नहीं है जिन्होंने आजादी के बाद अधिक समय तक देश पर शासन किया है.
कोविड-19 महामारी का किया जिक्र
कोविड-19 (Covid-19) महामारी का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि देश को जब आजादी मिली थी, उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन पूरी दुनिया में लॉकडाउन होगा और भारत के सपूत टीके का निर्माण करेंगे. बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज से हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान की शुरूआत की है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुआ ये अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें-
RSS Leader Indresh Kumar: 'बापू की एक भूल ने देश के टुकड़े करा दिए', RSS नेता इंद्रेश कुमार का बयान