नई दिल्ली: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘2019 मुश्किल है’ वाले बयान पर सफाई दी है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की खबर का खंडन करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा है कि मैंने मां होने के नाते बच्चों की बोर्ड परीक्षा की बात की थी. ईरानी ने कहा कि उनके बयान की तुलना राजनीतिक परीक्षा से करना ठीक नहीं है.


पीटीआई और मेरा पुराना नाता रहा है- स्मृति ईरानी


स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, “मेरी 15 साल की बेटी 10वीं और बेटा 12वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे. मेरा मतलब है कि 2019 हम में से किसी के लिए भी आसान नहीं है.” उन्होंने कहा, ‘’पीटीआई और मेरा पुराना नाता रहा है. जो बात मैंने अपने दो बच्चों के संदर्भ में कही थी, उसको उन्होंने कुछ और ही बना दिया.’’ ईरानी ने कहा, ‘’और भी कई बातें कहीं थी मैंने उसका ज़िक्र पीटीआई ने नहीं किया.’’


ईरानी ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला


इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस के राष्ट्रीय दामाद देश के अखबारों की सुर्खियां बन चुके हैं. ईडी ने कोर्ट के सामने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा के निजी सहायक के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया जाए.’’ ईरानी ने कहा, ‘’रक्षा सौदों के दलाल और रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त संजय भंडारी के घर जब छापा पड़ा है तो वहां रक्षा विभाग से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज मिले.’’


स्मृति ईरानी ने क्या कहा था?


स्मृति ईरानी ने कहा था, ''2020-21 के लिये भारतीय महिला विज्ञान कांग्रेस की नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय लक्ष्मी सक्सेना ने 2021 के सत्र के लिये उन्हें आमंत्रित किया है. मैं नहीं जानती कि 2021 में मेरे होने की वैज्ञानिक संभावनाएं क्या हैं, इसके बावजूद मैं पूरे सम्मान और विनम्रता से उनके आमंत्रण को स्वीकार करती हूं. मेरी 15 साल की बेटी अपने 10वीं और मेरा बेटा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. मेरा मतलब है कि 2019 हम में से किसी के लिए भी आसान नहीं है."

यह भी पढ़ें-

राफेल मामला: HAL को काम देने पर राहुल ने उठाए सवाल, कहा- रक्षा मंत्री दस्तावेज पेश करें या इस्तीफा दें

मैं पूछताछ के लिए तैयार हूं, अच्छा है हमें भी सीबीआई से मिलने का मौका मिलेगा- अखिलेश यादव

पंजाब: फूलका के बाद खैहरा का AAP से इस्तीफा, संधू भी छोड़ सकते हैं पार्टी

Box Office: सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ का जलवा कायम, कमाई नौ दिनों में 170 करोड़ के पार

वीडियो देखें-