Smriti Irani On Congress Allegations: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस (Congress) की तरफ से लगाए गए गंभीर आरोपों पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, "दो अधेड़ उम्र के पुरुषों ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है. जिस 18 साल की लड़की की इज्जत पर कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने आज हमला किया, उस लड़की का दोष ये है कि उसकी मां स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है."


स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, "उस लड़की का दोष ये है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा. पीसी करते हुए भावुक हुई स्मृति ईरानी रुंधे गले से बोलीं कि जिस आरटीआई और कागज का हवाला दिया गया उसमें मेरी बेटी का नाम कहां है? 18 साल की लड़की का दोष है कि उसकी मां ने अमेठी में राहुल गांधी को हराया."


केंद्रीय मंत्री ने कोर्ट जाने की कही बात


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, "मेरी बेटी पढ़ती है, बार नहीं चलाती. मेरी बेटी पर हमला निंदनीय है. मैं अब कोर्ट में कांग्रेस से जवाब मांगूंगी." स्मृति ईरानी ने कहा, "पीसी में कांग्रेस के प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया वो साधारण लड़की है, जो साधारण जीवन व्यतीत कर रही है. मेरी 18 साल की बेटी कॉलेज में पढ़ती है. कांग्रेस साल 2024 में दोबारा राहुल गांधी को अमेठी भेजे, मैं फिर राहुल गांधी को अमेठी में धूल चटाऊंगी." 


कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की बेटी पर लगाए ये आरोप


बता दें कि, कांग्रेस (Congress) की तरफ से स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी पर ये आरोप गए हैं कि उनकी बेटी गोवा (Goa) में फर्जी लाइसेंस पर बार चल रही है. कांग्रेस का कहना है कि केंद्रीय मंत्री की बेटी को ये लाइसेंस फर्जी तरीके से दिया गया और इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही कांग्रेस ने स्मृति ईरानी का इस्तीफा भी मांगा है. 


ये भी पढ़ें- 


Smriti Irani: कांग्रेस ने मांगा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का इस्तीफा, बेटी को लेकर लगाए ये बड़े आरोप


West Bengal News: पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी से लेकर ममता के मंत्रियों पर छापेमारी तक, जानिए 10 बड़ी बातें