नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की बेटी योगिता राजकुमार सोलंकी का हार्टअटैक के कारण निधन हो गया. 43 वर्षीय योगिता कोरोना से संक्रमित थीं. योगिता का इलाज इंदौर के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान सुबह 11 बजे उनका निधन हो गया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर योगिता राजकुमार सोलंकी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा, 'आदरणीय साथी थावरचंद गहलोत की सुपुत्री और अलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत की बहन योगिता राजकुमार सोलंकी के निधन से अत्यंत दुख हुआ. परिवार ने अपनी लाडली को खो दिया. ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहने की शक्ति दें.'
वहीं लोकजनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने थावरचंद गहलोत की बेटी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया.
चिराग पासवान ने लिखा, 'कोरोना से इलाज के दौरान केंद्रीय मंत्री आदरणीय थावरचंद गहलोत जी की सुपुत्री योगिता राजकुमार सोलंकी जी के निधन से मर्माहत हूं. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर पुण्यात्मा को शांति और पिता व परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति शांति.'
यह भी पढ़ें: शहाबुद्दीन की मौत के बाद सोशल मीडिया अकाउंट ने बढ़ाई राजद की मुश्किलें, तेजस्वी को करना पड़ा ट्वीट