नई दिल्ली: मोदी सरकार संसद के पहले सत्र में ही तीन तलाक पर रोक का बिल पास कराना चाहती है. इसके लिए मोदी सरकार ने तैयारी शुरु कर दी है. आज मोदी सरकार में मंत्री नरेंद्र तोमर और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस संबंध में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिले. दोनों नेता आने वाले सत्र के लिए विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहें हैं.
जोशी ने कल राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी
दरअसल मोदी सरकार संसद के पहले सत्र में 10 अध्यादेश को कानून में बदलने के योजना पर काम कर रही है. इसके लिए बीजेपी के संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष के नेताओ से मेल मुलाकात भी शुरू कर दी हैं. कल प्रह्लाद जोशी ने राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी.
अध्यादेशों को पहले सत्र में ही पास कराकर कानून की शक्ल देना चाहती है सरकार
सरकार ट्रिपल तलाक, इंडियन मेडिकल कॉउंसिल (MCI), जम्मू और कश्मीर आरक्षण और कम्पनीज़, बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम जैसे अध्यादेशों पर कानून पास कराने के मूड में हैं. सरकार चाहती है कि जिन बिलो को पिछली सरकार में कानून नहीं बना सकी, उन्हें पहले सत्र में ही पास कराकर कानून की शक्ल दी जाए.
इन अध्यादेशों को कानून में बदलेगी मोदी सरकार!
तीन तलाक पर रोक संबंधी अध्यादेश के अलावा अन्य अध्यादेशों में भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) अध्यादेश, कंपनी (संशोधन) अध्यादेश, जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) अध्यादेश, आधार और अन्य कानून (संशोधन) अध्यादेश, नयी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र अध्यादेश, होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) अध्यादेश और केंद्रीय शैक्षिक संस्थान (शिक्षक संवर्ग में आरक्षण) अध्यादेश शामिल हैं.
यह भी देखें-
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों को ब़ड़ी कामयाबी, 4 आतंकी ढेर, एनकाउंटर खत्म
उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच कई जगह आंधी, तूफान और बारिश, अबतक 16 की मौत
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों ने जवान अहमद बेग की गोली मारकर हत्या की, ईद की छुट्टी पर घर आए थे