मथुरा: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वृंदावन स्थित वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतंभरा दीदी मां के आश्रम पहुंचे थे. जहां उन्होंने नवनिर्माण विशिष्टयम दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया. वृंदावन स्थित साध्वी ऋतंभरा दीदी मां के आश्रम वात्सल्य ग्राम में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थापित किया गया, जिसका शिलान्यास पेट्रोलियम गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया है.
इस दौरान पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मैं वात्सल्य ग्राम जैसे विशेष वेशिष्टयम दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नवनिर्माण का उद्घाटन करने का मौका मिला. पेट्रोलियम की एक कंपनी की सामाजिक दायित्व की योजना के तहत यह भवन दिव्यांग बच्चों के लिए बनेगा. वात्सल्य ग्राम देश में समाज सेवा की एक मिसाल खड़ी किए हुए हैं. इसी के चलते वात्सल्य ग्राम दिव्यांग बच्चों के लालन-पालन के लिए जुटा हुआ है. दीदी मां को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे यहां आने का मौका दिया.'
उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि चार पीढ़ियां जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, और राहुल गांधी की खुद माता सोनिया गांधी ने देश की नुमाइंदगी की है. वहीं जिम्मेदारी निभाने के बावजूद भी प्रजातंत्र ने भी इन्हें अस्वीकार नहीं किया.
डीजल, पेट्रोल की डिमांड गिरी
पेट्रोल डीजल और एलपीजी के बढ़ते दामों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अंतर्राराष्ट्रीय बाजार में कच्चे दामों में उछाल के कारण कोरोना महामारी के उपरांत विश्व में डीजल, पेट्रोल की डिमांड गिर चुकी थी, जब सप्लाई गिर गई थी तो उन्होंने ही सप्लाई बंद कर दी थी. पिछले सालों में जब कच्चे तेल भी कटौती किया गया था, तो भारत में उसका समर्थन किया गया था.
उन्होंने कहा कि तब यह कहा गया था कि जनवरी-फरवरी में जितना उत्पादन होता था उतना हो जाएगा, वहीं जितनी डिमांड थी उतनी हो चुकी है. डीजल, पेट्रोल एलपीजी को लेकर हम कच्चे तेल उत्पादन करने वाले देशों के संपर्क में है, हम लगातार कह रहे हैं कि आप लोग इस तरह कच्चे तेलों में अचानक पैसा नहीं बढ़ा सकते.
उन्होंने बताया कि अमेरिका में बर्फीले तूफान होने के कारण उत्पादन गड़बड़ा गया है, उसमें कुछ समय लगेगा, जल्द लोगों को राहत मिलेगी, पिछले वर्षो की अपेक्षा कोरोना महामारी के चलते सरकार का 32 प्रतिशत ज्यादा खर्च हुआ है. अब सरकार 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को और 45 साल की उम्र के लोगों को दो डोज कोरोना वैक्सीन लगाएगी, हम लोग जो टैक्स इकट्ठा करते है, उसको हम लोगों की भलाई के लिए लगाते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग पर केंद्र सरकार ने दिल्ली HC में दिया ये जवाब
रेलवे फिर से शुरू कर रहा ये सुविधा, गैर-आरक्षित टिकट बुक करने वालों को मिलेगा फायदा