LPG Cylinder Price: आम आदमी को महंगाई की मार से राहत मिलती नहीं दिख रही. पेट्रोलियम कंपनियों (Petroleum Companies) ने कल घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 50 रूपये का इजाफा कर दिया, जिसके बाद दिल्ली में घरेली गैस सिलेंडर की कीमत अब 1053 रुपये हो गई है. इस वजह से आम आदमी की जेब का बोझ और बढ़ गया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा करने के बाद पहली बार केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हरदीप पुरी ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर कहा कि आप अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखें कीमतें कहां जा पहुंची हैं. यहां पर पेट्रोलियम पदार्थों के कीमत एपीएम (Administered Price Mechanism) के आधार पर तय की जाती है. उन्होंने कहा हमने इसके दामों को कंट्रोल करने के लिए पहले 4 नवंबर 2021 फिर इसी साल 21 मई को एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) को कम किया.
सभी की भागीदारी जरूरी
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि कई बीजेपी शासित राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की. उन्होंने कहा कि इनकी कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. हमने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को काफी समय तक स्थिर रखा है. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारी सरकार ने कॉर्मिशियल गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती की है. गौरतलब है कि कल ही एलपीजी घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी थी. जिसके बाद जिसके बाद दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये पर पहुंच गई है. हांलाकि, कॉर्मिशियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः-