Nityanand Rai Z Category Security: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, नित्यानंद राय को अब Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी. उनकी सुरक्षा में अब सीआरपीएफ के 33 कमांडो तैनात होंगे. जानकारी के अनुसार, आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है. 


खुफिया एजेंसी (आईबी) ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के दिग्गज नेता जिहादियों के निशाने पर हैं. इस लिस्ट में बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का नाम भी शामिल है. आईबी की इसी रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने नित्यानंद राय की सुरक्षा में बढ़ोतरी की है.


आईबी रिपोर्ट पर लिया फैसला


इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार समेत देश के सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया था. आईबी रिपोर्ट के मुताबिक, अंसार गजावातुल हिन्द आतंकी संगठन की ओर से नित्यानंद राय की जान को खतरा बताया गया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि अंसार गजावातुल हिन्द के नए अंतरिम कमांडर अमीर गाजी खालिद इब्राहिम ने भारतीय मुस्लिम युवाओं को उकसाने की कोशिश की है. आईबी रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है.


कौन हैं नित्यानंद राय?


बिहार की राजनीति में नित्यानंद राय की छवि एक निर्भीक नेता के रूप में है. गांव की राजनीति करते हुए वह देश के गृह राज्य मंत्री पद तक पहुंचे हैं. 1981 में एबीवीपी के जरिए छात्र राजनीति में कदम रखा और धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे. 1990 में बीजेपी के युवा मोर्चा से जुड़े और एक दशक से भी कम समय में कई अहम जिम्मेदारियों को निभाने का मौका मिला. 1990 में लालू यादव की सरकार की इजाजत के बिना हाजीपुर से लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को सकुशल पार कराकर राष्ट्रीय स्तर पर छा गए थे.


ये भी पढ़ें-'भारत युद्ध को बढ़ावा नहीं देता, लेकिन...', चीन सीमा के नजदीक अरुणाचल में बोले राजनाथ सिंह, BRO को बताया 'ब्रो'