Corona Vaccination: केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पर्यटन क्षेत्र के पटरी पर लौटने के लिए टीकाकरण को अहम बताते हुए सोमवार को कहा कि उनका मंत्रालय कोविड-19 महामारी से प्रभावित इस क्षेत्र की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न हितधारकों से बात कर रहा है. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने यहां ‘‘समावेशी विकास के लिए पर्यटन’’ विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि थे.
रेड्डी ने इस अवसर पर कहा कि वैश्विक महामारी के कारण पर्यटन क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने इसके पटरी पर लौटने और इसकी स्थिति में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें विदेशी पर्यटकों के लिए पांच लाख मुफ्त वीजा दिया जाना शामिल है.’’ मंत्री ने कहा कि केंद्र ने इस क्षेत्र के लिए विभिन्न पैकेज और छूट की भी घोषणा की है. उन्होंने पर्यटन क्षेत्र के सभी हितधारकों से महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा.
रेड्डी ने कहा, “पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण है और भारत में पहले ही 85 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है.” उन्होंने कहा कि देश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय देश के दूर-दराज के इलाकों में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि पर्यटन अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन है और देश में इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं क्योंकि यहां समुद्र तटों से लेकर रेगिस्तान तक विभिन्न प्रकार के पर्यटन स्थल हैं. उन्होंने कहा कि भारत में पर्यावरण, अध्यात्म, शिक्षा और मेडिकल पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भारत की घरेलू और विदेश नीति ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उचित पर्यावरण मुहैया कराया है. हमारा लक्ष्य भारत को सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बनाने का होना चाहिए. इसके लिए और ज्यादा मेहनत करने और पर्यटक हितैषी जगह विकसित करने की जरुरत है.’’ बिरला ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सूचना-प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने निधि 2.0 (आतिथ्य क्षेत्र का समेकित राष्ट्रीय डेटाबेस) लांच किया और ‘भारत पर्यटन आंकड़े : एक झलक, 2021’ जारी किया.
ये भी पढ़ें: