केंद्रीय जल संसाधन मंत्री बोले-पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी पर रोक लगाएगी केंद्र सरकार
इससे पहले गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि पाकिस्तान को प्रवाहित होने वाले पानी को रोकने का काम शुरू हो चुका है. मैं उस अतिरिक्त पानी की बात कर रहा हूं, जो पाकिस्तान को जाता है और मैं सिंधु जल संधि को तोड़ने की बात नहीं कर रहा.
![केंद्रीय जल संसाधन मंत्री बोले-पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी पर रोक लगाएगी केंद्र सरकार Union water resources minister said - central government will ban excess water to be received by Pakistan केंद्रीय जल संसाधन मंत्री बोले-पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी पर रोक लगाएगी केंद्र सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/17043829/satluj.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को कहा कि भारत ‘सिंधु जल संधि’ के अलावा पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी के प्रवाह पर रोक लगाएगा. शेखावत ने बताया, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच ‘सिंधु जल संधि’ हुआ है, मगर भारत की नदियों से पाकिस्तान को भारी मात्रा में अतिरिक्त पानी मिल जाता है. केंद्र सरकार इस पर रोक लगाएगी, इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.’’
शेखावत ने कहा, ‘‘रावी नदी के उस पार बहुत बड़ा इलाका फैला हुआ है और वहां जमा होने वाला बारिश का पानी नदियों के जरिए पाकिस्तान पहुंच जाता है. हम इस अतिरिक्त पानी को पाकिस्तान जाने से रोकेंगे क्योंकि इस पर भारतीय किसानों और आम लोगों का हक है. भारत के इस कदम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.’’
सितंबर 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई ‘सिंधु जल संधि’ के तहत व्यास, रावी और सतलुज नदी पर भारत का जबकि सिंधु, चिनाब और झेलम नदियों पर पाकिस्तान का नियंत्रण है.
बता दें कि इससे पहले शेखावत ने कहा था कि किस तरह हम पाकिस्तान को जाने वाले अतिरिक्त पानी को रोककर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. जलग्रहण क्षेत्र के बाहर कुछ जलाशय और नदियां हैं. हम उनकी दिशा को मोड़ेंगे और जरूरत होने पर पानी का इस्तेमाल कर पाएंगे. आज हमारे सभी जलाशय भरे हुए हैं लेकिन हम पाकिस्तान जाने वाले पानी का अब इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे रावी की ओर मोड़ देंगे.
भोपाल: कमलनाथ सरकार ने किया साधु-संत समागम का आयोजन, शामिल होंगे प्रदेश भर के 1000 संत
PM मोदी से मिलने के लिए ममता बनर्जी ने मांगा समय, इन मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)