प्यार की कोई सीमा नहीं होती: दूल्हा कर रहा था इंतजार, सात समंदर पार से शादी करने आई दुल्हन
Love Story: बेल्जियम की रहने वाली केमिली को भारत के अनंत राजू से प्यार हो गया, जो ऑटो रिक्शा चलाता है. दोनों ने कर्नाटक के मंदिर में शादी रचाई. जानिए अनोखी प्रेम कहानी.
Love Story: प्यार कब किसे कहां हो जाए, कहा नहीं जा सकता है. प्यार शादी में बदल जाए तो फिर जिंदगी हसीन हो जाती है. ऐसी ही प्रेम कहानी है कर्नाटक के अनंत राजू और बेल्जियम की केमिली की. 30 वर्षीय पर्यटक गाइड अनंत राजू को 27 साल की बेल्जियम की केमिली से प्यार हो गया. राजू के प्यार में खिंची केमिली बेल्जियम से भारत पहुंची और दोनों ने विरूपाक्ष मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाजों के मुताबिक शुक्रवार को शादी की.
राजू और केमिली दोनों कोविड महामारी से ठीक पहले हम्पी में मिले थे. जब केमिली अपने परिवार के साथ हम्पी घूमने आई थी और तब अनंत राजू ने न सिर्फ उसे पूरा शहर घुमाया और शहर के इतिहास से जुड़ी जानकारी ही नहीं दी बल्कि उसे एक अच्छे होटल में रहने की व्यवस्था भी की. कुछ दिनों की मुलाकात के बाद केमिली अपने परिवार के साथ बेल्जियम लौट गईं.
जान-पहचान, दोस्ती और फिर हो गया प्यार
राजू और केमिली दूर हो गए लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिये दोनों एक दूसरे से जुड़े रहे. दोनों घंटों बातें करते और जिसके बाद धारे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ती गई. दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने पूरी जिंदगी साथ बिताने का फैसला किया, दोनों ने ये बात अपने-अपने परिवार को बताई. दोनों के प्यार की रजामंदी परिवार ने दे दी और शादी के लिए तैयार हो गए.
कोरोना महामारी, लॉकडाउन की वजह से केमिली बेल्जियम से भारत नहीं आ पा रही थीं. जब पाबंदियां हटीं तो वे अनंत राजू के लिए बेल्जियम से भारत पहुंचीं औऱ हम्पी आईं. दोनों ने कल (25 नवंबर) हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई है.
पहली नजर का प्यार चढ़ा परवान, हो गई शादी
केमिली ने बताया की राजू ने उन्हें और उनके परिवार को गाइड किया, वे इतने ईमानदार और भले लगे कि पहली नजर में मुझे उनसे प्यार हो गया था. मैं अपने देश लौटने के बाद भी उनके बारे में सोचा करती थी. लेकिन कोरोना के कारण लगा कि हम फिर कभी मिल पाएंगे या नहीं, लेकिन आज हम साथ हैं औऱ शादी के बाद पति-पत्नी हैं, हम बहुत खुश हैं.
अनंतराजू ने बताया कि केमिली अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ 2019 में हम्पी आई थीं. मैंने उनके रहने की घूमने की पूरी व्यवस्था की थी. वे मेरी व्यवस्थाओं से खुश थे और केमिली ने जाते वक्त मुझसे वादा किया था कि वो फिर से हम्पी आएगी. उसने वादा निभाया. अनंतराजू ने भी कहा कि कुछ ही दिन में हमें एक दूसरे से प्यार हो गया था और मैंने फैसला किया था कि केमिली को ही पत्नी बनाऊंगा. मेरी शादी ने साबित कर दिया है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है.
यह भी पढ़ें: आमिर खान के बेटी Ira Khan ने किया खुलासा, बताया उनकी सगाई में कौन था सबसे ज्यादा खुश