Gold Smuggling: चेन्नई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सोने के तस्करों से सोने के तार बरामद किए हैं. तस्कर सोने के तार को ब्रीफकेस के भीतर बड़ी चालाकी से फिट कर मस्कट से लेकर आए थे. ओमान के दो यात्रियों से ट्रॉली सूटकेस के बाहरी अस्तर में छुपाए गए 1.33 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के स्ट्रिप्स मिले हैं जिसका वजन 3 किलोग्राम था. कस्टम के अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मस्कट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के पास से चॉकलेट बरामद किए गए, जिसमें सोना छुपाकर लाया जा रहा था.
चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 3 किलो सोने के साथ दो यात्रियों को किया गिरफ्तार है. बरामद सोने की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ तीन लाख रुपये है. दोनों यात्री मस्कट से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे थे, तब कस्टम विभाग ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. ये यात्री सूटकेस की आउटर लाइनिंग में ये सोना छिपाकर हिंदुस्तान लाए थे. कस्टम विभाग ने शक होने पर जब इनके सूटकेस की तलाशी ली तब सोने की बरामदगी हुई.
तस्करों की चालाकी का देखें वीडियो
दिल्ली एयरपोर्ट से भी कस्टम ने की बरामदगी
एक अन्य मामले में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक्लेयर्स टॉफी में छुपाकर लाए गए सोने को कस्टम विभाग ने बरामद किया. ये सोना केमिकल पेस्ट की फॉर्म में था. जिसे टॉफी के अंदर छुपाकर लाया गया था. सोना एक हिंदुस्तान यात्री मस्कट से भारत लेकर पहुंचा था. कस्टम विभाग ने ये सोना कुल 18 टॉफी से बरामद किया है इस तरह से कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में मस्कट से स्मगलिंग कर भारत लाया गया करीब साढ़े 3 किलो सोना बरामद किया है. इसमें चेन्नई और दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की बरामदगी की गई है.
यह भी पढ़ें: Sanjay Raut Bail: संजय राउत की जमानत के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची ED, सेशन कोर्ट ने दिया था रिहाई का आदेश