United Airlines: अमेरिका में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने यूनाइटेड एयरलाइंस पर चोरी करने का आरोप लगाया है. शख्स ने दावा किया कि एयरलाइंस के लोगों ने उनकी व्हिस्की निकालकर पी ली. शख्स ने बताया कि जब उसने चेक इन किया था तब उसके लगेज में व्हिस्की की सील बंद बोटल रखी थी, लेकिन बाद में उसे बोतल खुली हुई मिली और और एक तिहाई खाली थी. अमेजन यूके पर व्हिस्की की कीमत 449.95 पाउंड (45,556 रुपये) है.
जानकारी के मुताबिक शख्स का नाम क्रिस्टोफर एंबलर हैं. एंबलर ने महंगी ग्लेनमोरंगी ए टेल ऑफ केक व्हिस्की की बोतल की एक तस्वीर शेयर की जिसमें सील खुली हुई थी और थोड़ी सी व्हिस्की खाली थी. एंबलर ने यूनाइटेड एयरलाइंस उड़ान पर यात्रा का सामान रखने वालों को चोर कहा. एंबलर ने ट्वीट करके कहा कि बैग में महंगी स्कॉच की बोतल खुली हुई आई थी और खाली भी थी. उन्होंने कहा कि बोतल की सील तोड़ी गई है. एंबलर ने आगे लिखा कि आपके बैगेज हैंडलर चोर हैं.
एयरलाइन ने मांगी माफी
एंबलर के इस ट्वीट के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस ने यह कहते हुए जवाब दिया कि उन्हें इस बारे में सुनकर दुख हुआ और माफी मांगी. इसके साथ ही एंबलर को बैगेज रेजोल्यूशन सेंटर में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा. एंबलर के ट्वीट पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि कौन साबित करेगा कि आपने आधी नहीं पी और फिर यह दिखावा करके कुछ पैसे वापस चाहते हैं. साथ ही उसने पूछा कि कौन बताएगा कि यह आप नहीं थे? एक ने लिखा यह देखना काफी परेशान करने वाला है. बैगेज हैंडलर में से एक के पास बोतल खोलने और उसमें से पीने की हिम्मत थी. उम्मीद है कि एयरलाइन व्यक्ति को ढूंढेगी और उसे निकाल देगी.
यह भी पढ़ें.