संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा भारत के 1.8 करोड़ प्रवासी दूसरे देशों में रह रहे हैं. इसमें कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), अमेरिका और सऊदी अरब में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय हैं.


साल 2020 में भारत के 1.8 करोड़ लोग दूसरे देशों में रह रहे थे- रिपोर्ट


संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (यूएन-डीईएसए) के जनसंख्या खंड की जारी रिपोर्ट 'इंटरनेशनल माइग्रेशन 2020 हाईलाइट्स' में कहा गया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय हैं और वे कई देशों में रह रहे हैं.


मेक्सिको और रूस मे 1.1 करोड़ भारतीय रह रहे


साल 2020 में भारत के 1.8 करोड़ लोग दूसरे देशों में रह रहे थे. भारत के बाद मेक्सिको और रूस (दोनों 1.1 करोड़), चीन (एक करोड़) और सीरिया (80 लाख) के लोग दूसरे देशों में हैं. दूसरे देशों में रह रहे भारतीयों की सबसे बड़ी आबादी संयुक्त अरब अमीरात (35 लाख), अमेरिका (27 लाख), सऊदी अरब (25 लाख) में रहती है.


रिपोर्ट में कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कुवैत, ओमान, पाकिस्तान, कतर और ब्रिटेन में भी प्रवासी भारतीयों की अच्छी खासी आबादी है.


यह भी पढ़ें.


इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की आज से शुरुआत, केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने बताया क्यों है इतना खास


कोविड वैक्सीन कैसे लगेगी और किन बातों का ख्याल रखना होगा? एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी