Indian Economy: इस साल भारत की अर्थव्यवस्था में होगी 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी- UN
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक साल 2021 में भारत की अर्थव्यवस्था में 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल 9.6 प्रतिशत संकुचन होने का अनुमान है.
![Indian Economy: इस साल भारत की अर्थव्यवस्था में होगी 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी- UN United Nations says India economy will grow by 7 point 3 percent this year Indian Economy: इस साल भारत की अर्थव्यवस्था में होगी 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी- UN](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/18185245/unsc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2021 में 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है, जबकि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 2020 में इसमें 9.6 प्रतिशत संकुचन होने का अनुमान है.
भारत की आर्थिक वृद्धि 2021 में 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है
संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (यूएन डीईएसए) के तैयार रिपोर्ट- विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं 2021 में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते शताब्दी के सबसे बड़े संकट से प्रभावित हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि 2021 में 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत दुनिया की सबसे तेजी से वृद्धि हासिल करने वाला देश होगा. इस दौरान चीन की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है.
साल 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4.3 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था कैलेंडर वर्ष 2020 में 9.6 प्रतिशत की दर से घटेगी. इस दौरान कोरोना वायरस महामारी को काबू में करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से घरेलू खपत में कमी आई है. पिछले साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4.3 प्रतिशत की कमी हुई, जो 2009 के संकट के मुकाबले ढाई गुना से अधिक गिरावट है. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में 4.7 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो 2020 के नुकसान को कुछ कम करेगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के विनाशकारी सामाजिक-आर्थिक प्रभाव को आने वाले वर्षों में महसूस किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.
Farmers Protest: क़ई मुल्कों में किसान प्रदर्शनों की पसंदीदा पटकथा रही है ट्रैक्टर परेड
72वां गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दिखा भारत के गणतंत्र का गौरव, आसमान में राफेल की गर्जना ने भरा रोमांच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)