नई दिल्ली: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए United Nations ने भारत मे 21 दिनों के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन का समर्थन किया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद से ही लोग घरों में हैं.
भारत मे संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेन्ट कोओर्डिनेटर रेनाटा देसालियन ने कहा कि UN प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन के फैसले के समर्थन करता है। UN की तरफ से इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा गया है कि खुद संयुक्त राष्ट्र भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद भारत का साथ देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
संयुक्त राष्ट्र के रीजनल कोओर्डिनेटर ने साथ ही कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए रिसर्च, संक्रमित लोगों की पहचान, पर्याप्त मेडिकल असिस्टेंट, कोरोना के संक्रमण को रोकने के तरीकों और अन्तरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों पर नज़र रखने के क्षेत्रों में संयुक्त राष्ट्र लगातार भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।
भारत में 700 के पार पहुंच गया आंकड़ा, 17 मौत
ग़ौरतलब है कि भारत में मौत का आंकड़ा 17 हो चुका है. वहीं अब तक इस जानलेवा वायरस के संक्रमण में 724 लोग आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताज़ा अपडेट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 75 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं बीते 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं सरकार ने कोरोना से लड़ाई में सबसे ज़्यादा काम आने वाले हथियार हैंड सैनिटाइजर के उत्पादन में तेज़ी लाने के लिए शराब बनाने वाली 45 फैक्ट्रियों को सैनिटाइजर के उत्पादन का लाइसेंस दिया गया है.
यहां पढ़ें
लॉकडाउन : MHA ने राज्यों से कहा- प्रवासी कामगारों का पलायन रोकें, जरूरी सुविधाएं दें
PM मोदी ने आरबीआई के एलानों की तारीफ की, कहा-कारोबार और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी