Punjab election 2022: 2021 के गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में आरोपी और गैंगस्टर से एक्टिविस्ट बने लखबीर सिंह उर्फ लखा सिधाना को पंजाब के बठिंडा (Bathinda) जिले के मौर निर्वाचन क्षेत्र से किसान संघों के राजनीतिक मोर्चा संयुक्त समाज मोर्चा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.


इससे पहले, संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने पिछले साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसान संघों द्वारा ट्रैक्टर परेड के बाद अब निरस्त किए गए तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ 40 वर्षीय सिधाना द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से खुद को दूर कर लिया था.


हालांकि, लखबीर सिंह के नाम से मशहूर सिधाना ने प्रदर्शनकारियों को लाल किले पर चढ़ने के लिए उकसाने के आरोपों से इनकार किया है. उनके बारे में जानकारी देने के लिए 1 लाख रुपये का इनाम रखने वाले सिधाना पर दिल्ली पुलिस ने हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया था. उनके खिलाफ मामला विचाराधीन है.


25 नवंबर, 2020 से, वह राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर आंदोलन में काफी सक्रिय थे और आंदोलन को गति देने के लिए आक्रामक रूप से पैरवी कर रहे थे. दरअसल, वह किसान आंदोलन के जरिए राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल करने का सपना देख रहे थे. सिधाना बठिंडा जिले के सिधाना गांव के रहने वाले हैं. एक समय वे शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के लिए काम करते थे. उन्हें पहली बार 2004 में जेल हुई थी और 2017 तक कई बार सलाखों के पीछे भी रहे थे.


गौरतलब है कि पिछले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों ने अपने ट्रैक्टर परेड में जमकर हिंसा हुई थी. सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से शुरु हुई ट्रैक्टर रैलियों में शामिल ट्रैक्टरों और उसमें बैठे किसानों की रैली के दौरान दिल्ली पुलिस झड़प हुई थी.


Punjab Election 2022: कैप्टन ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अपनी सीट का भी किया एलान, सिद्धू को लेकर दिया बड़ा बयान


UP Election 2022: यूपी में सीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, कहा- मैं चुनाव में लड़ सकती हूं लेकिन...